Allahabad South Vidhansabha seat result live: 'नंदी' की जीत तय, फिर खिल रहा कमल!

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Mar 10, 2022, 12:41 PM IST

इलाहाबाद व‍िधानसभा सीट पर लगभग 4 लाख मतदाता हैं जिसमें से एक बड़ा हिस्सा व्‍यापारी वर्ग से आता है.

डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश में चुनावी प्रक्रिया का अंत होने जा रहा है. राज्य में वोटों की गिनती जारी है. इस बीच इलाहाबाद दक्षिण विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के नंद गोपाल गुप्ता तेजी से जीत की ओर बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं. 

Allahabad South Assembly Seat Live Updates 

समय- 10.30-   भारतीय जनता पार्टी के नंद गोपाल गुप्ता 12,703 वोटों के साथ सबसे आगे हैं, वहीं दूसरे नंबर पर सपा से रईश चन्द्र शुक्ला 6,614 मतों के साथ अपनी जगह बनाए हुए हैं. तीसरे नंबर पर 194 मतों के बसपा के देवेंद्र मिश्र तो चौथे पर 167 वोटों के साथ कांग्रेस की तरफ से अल्‍पना न‍िषाद मैदान में हैं.

2017 का रिपोर्ट कार्ड
विजेता पार्टी  बीजेपी
विजेता का नाम   नंद गोपाल गुप्ता
प्राप्त वोट 93,011
निकटतम प्रतिद्वंद्वी  परवेज अहमद
पार्टी सपा
प्राप्त वोट   64,424
हार का अंतर 28,587 
तीसरे नंबर पर मसूक खान
पार्टी बसपा
प्राप्त वोट 12,162

सामाजिक समीकरण
इलाहाबाद व‍िधानसभा सीट पर लगभग 4 लाख मतदाता हैं जिसमें से एक बड़ा हिस्सा व्‍यापारी वर्ग से आता है.  इस सीट पर ब्राहमण और मुस्लिम मतदाताओं का दबदबा है जबकि कायस्‍थ, खत्री और दल‍ित जाति के मतदाता भी अहम भूमिका निभाते हैं.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें. 

उत्तर प्रदेश चुनाव उत्तर प्रदेश इलेक्शन रिजल्ट उत्तर प्रदेश चुनाव परिणाम इलाहाबाद दक्षिण विधानसभा सीट इलाहाबाद दक्षिण विधानसभा सीट रिजल्ट