डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश में चुनावी प्रक्रिया का अंत होने जा रहा है. राज्य में वोटों की गिनती शुरू कर दी गई है. इस बीच लखीमपुर खीरी विधानसभा सीट से सामने आ रहे शुरुआती रुझानों के अनुसार, फिलहाल भारतीय जनता पार्टी से योगेश वर्मा ने बढ़त बनाई हुई है, वहीं दूसरे नंबर पर समाजवादी पार्टी के उत्कर्ष वर्मा अपनी जगह बनाए हुए हैं. इसके अलावा कांग्रेस के डॉ. रवि शंकर त्रिवेदी और बीएसपी के मोहन वाजपेयी में कांटे की टक्कर है.
Lakhimpur Vidhansabha Chunav Result Live Updates
समय 9.47 बजे - कस्ता विधासभा से 1300 मतों से भाजपा के सौरभ सिंह सोनू चल रहे आगे
समय 10.27 बजे - लखीमपुर खीरी के पलिया विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी 5000 मतों से बीजेपी प्रत्याशी से आगे.
समय 11.05 बजे - लखीमपुर खीरी मोहम्मदी विधानसभा में कांटे की टक्कर समाजवादी पार्टी महज 5 वोट से बीजेपी से आगे.
2017 का रिपोर्ट कार्ड विजेता पार्टी | भारतीय जनता पार्टी |
विजेता का नाम | योगेश वर्मा |
निकटतम प्रतिद्वंद्वी | उत्कर्ष वर्मा |
पार्टी | समाजवादी पार्टी |
हार का अंतर | 37748 |
सामाजिक समीकरण
लखीमपुर खीरी विधानसभा सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 28 लाख 2 हजार 835 है. इस सीट से करीब 60,000 युवा वोटर्स भी प्रत्याशियों की किस्मत के फैसले में अहम भूमिका निभाएंगे.
(हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें)