Assembly Polls 2022: Goa-Uttarakhand के प्रत्याशियों पर BJP का मंथन, Delhi में आज तय होंगे नाम!

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jan 16, 2022, 11:46 AM IST

BJP President JP Nadda (Photo Source- Twitter@BJP/JagatPrakashNadda)

दिल्ली में बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व गोवा और उत्तराखंड विधानसभा चुनावों के प्रत्याशियों के नामों पर मंथन करेगा.

डीएनए हिंदी: भारतीय जनता पार्टी (BJP) गोवा (Goa) और उत्तराखंड (Uttarakhand) विधानसभा चुनावों को लेकर मंथन कर रही है. दोनों राज्यों के दिग्गज नेताओं के साथ बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व आज (रविवार) को मंथन करेगा. इस बैठक में विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा होगी.

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (Pramod Sawant) और पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) अपने-अपने राज्यों के बड़े नेताओं के साथ बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व से मुलाकात करेंगे. बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व गोवा और उत्तराखंड युनिट्स के साथ अलग-अलग बैठक करेगा.

उत्तराखंड और गोवा में प्रत्याशियों के नाम पर जल्द मुहर लग सकती है. गोवा में जहां 40 विधानसभा सीटें हैं वहीं उत्तराखंड में 70 विधानसभा सदस्य है. दोनों राज्यों में 14 फरवरी को वोटिंग होगी, वहीं 10 मार्च को मतगणना होगी. नतीजे भी इसी दिन सामने आएंगे.

5 राज्यों से जुड़ी चुनाव की हर खबर यहां पढ़ें

सीएम सावंत और सीएम धामी करेंगे शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात

मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और पुष्कर सिंह धामी अपने राज्य के नेताओं के साथ मिलकर बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व के साथ कुछ चुने गए नामों पर चर्चा करेंगे. दोनों मुख्यमंत्री, राज्यों के बड़े नेता और चुनाव प्रभारी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे. पार्टी के दूसरे बड़े नेता भी मुलाकात के दौरान मौजूद रहेंगे. जेपी नड्डा की कोविड रिपोर्ट हाल ही में पॉजिटिव मिली है ऐसे में वे बैठक में शामिल नहीं होंगे. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वे बैठक से जुड़ सकते हैं.

पहले गोवा के उम्मीदवारों पर होगी बात!

नामों पर चर्चा के बाद अंतिम मंजूरी के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के नाम केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) के सामने रखे जाएंगे जिस पर मुहर लगेगी. सूत्रों के मुताबिक पहले गोवा के नेताओं के साथ शीर्ष नेतृत्व बैठक करेगा फिर उत्तराखंड यूनिट के साथ बैठक होगी. केंद्रीय चुनाव समिति गोवा में पार्टी उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देने से पहले, केंद्रीय नेतृत्व स्टेट यूनिट की ओर से चुने गए नामों पर चर्चा करेगा. गोवा बीजेपी यूनिट ने 40 विधानसभा सीटों में से 37 के लिए नामों का चयन कर लिया है. 

और भी पढ़ें:
UP Election 2022: जानिए कैसे स्वामी प्रसाद मौर्य के जाने से केशव प्रसाद मौर्य को होगा बड़ा फायदा

UP Election 2022: जानिए कैसे अखिलेश के सामने चुनाव से पहले हैं बड़ी चुनौतियां

बीजेपी विधानसभा चुनाव 2022 जेपी नड्डा नरेंद्र मोदी पुष्कर सिंह धामी प्रमोद सावंत