UP Election 2022: बालामऊ में खिलेगा कमल या रफ्तार भरेगी साइकिल?

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Feb 16, 2022, 12:27 AM IST

Image Credit- DNA

Balamau Vidhansabha Seat: बालामऊ सीट एक सुरक्षित सीट है. इस सीट पर 1 भाजपा और 1 बार सपा जीत दर्ज कर चुकी है.

डीएनए हिंदीः उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के अंदर 6 सीटें आती हैं जिसमें से 1 सीट है, बालामऊ विधानसभा सीट. यह सीट 2012 में परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई थी. बालामऊ सीट को बेनीगंज और संडीला विधानसभा क्षेत्र के हिस्से को मिलाकर बनाया गया था.

बालामऊ सीट एक सुरक्षित सीट है. इस सीट पर 1 भाजपा और 1 बार सपा जीत दर्ज कर चुकी है. 2017 के चुनावों में इस सीट से भाजपा ने जती दर्ज की थी. सीट के लिए 23 फरवरी को वोट डाले जाएंगे. इस साल जनता किसी अन्य पार्टी चुनती है या फिर से कमल खिलेगा, यह देखना दिलचस्प रहेगा.

पढ़ें- Punjab Election 2022: हेलीकॉप्टर रोके जाने पर बोले Channi- ये मुझे रोक नहीं पाएंगे

जानिए कौन हैं उम्मीदवार
इस साल के चुनावों के लिए भाजपा ने मौजूदा विधायक रामपाल वर्मा को मैदान में उतारा है जबकि सपा की तरफ से रामबाली वर्मा खड़े हुए हैं. बालामऊ विधानसभा सीट पर कुल 347,475 मतदाता हैं. यह सीट अनुसूचित जाति बाहुल्य है. बालामऊ सुरक्षित सीट पर रामपाल वर्मा की मजबूत पकड़ है. यही कारण है कि भाजपा ने उनहें एक बार फिर मैदान में उतारा है.

पढ़ें- Mainpuri: क्या सपा के गढ़ में खिलेगा कमल? लोग बोले- कांटे की टक्कर, कुछ भी हो सकता है

2017 में भाजपा जीती थी 
बालामऊ विधानसभा सीट पर 2017 में भाजपा के रामपाल वर्मा ने 22,888 वोटों के मार्जिन से जीत हासिल की थी. उन्हें 74,917 वोट प्राप्त हुए थे. जबकि दूसरे स्थान पर 52,029 वोटों के साथ बसपा के नीलू सत्यार्थी रहे थे. वहीं सपा प्रत्याशी सुशीला सरोज 43,507 वोटों के साथ तीसरे नबंर पर रही थी. 

यहां 2012 के चुनावों में सपा के अनिल वर्मा ने 67,800 वोट प्राप्त कर जीत हासिल की थी. दूसरे स्थान पर बसपा के रामपाल वर्मा रहे थे. उन्हें 67,627 वोट प्राप्त हुए थे. वहीं एनसीपी के सुरेंद्र कुमार 13720  वोटों के साथ तीसरे नबंर पर रहे थे. कांग्रेस के रामआसरे 12076 वोटों के साथ चौथे स्थान पर रहे थे.

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव समाजवादी पार्टी