डीएनए हिंदीः बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों उत्तराखंड में फिल्म की शूटिंग के लिए पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) से उनके आवास में पहुंचकर मुलाकात की. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री को बधाई भी दी. पिछले कई दिन से अक्षय कुमार मसूरी में फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. उनके साथ अभिनेत्री रकुलप्रीत भी शूटिंग के लिए पहुंची हुई हैं.
यह भी पढ़ेंः अकाल पीड़ितों के लिए फंड जुटाने को Lata Mangeshkar ने बैक-टु-बैक 3 घंटे में गाए थे 26 गाने
सीएम ने केदारनाथ की प्रतिलिपि की भेंट
इस दौरान अक्षय कुमार उत्तराखंड की टोपी पहने नजर आए. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने यह टोपी उन्हें भेंट की थी. इसके साथ ही मुख्यमंत्री धामी ने अक्षय कुमार को केदारनाथ मंदिर की प्रतिलिपि भी भेंट की. बताया जा रहा है कि दोनों की मुलाकात काफी अच्छी रही. अक्षय कुमार ने जहां एक तरफ उत्तराखंड को फिल्म शूटिंग के लिए बहुत ही बेहतरीन जगह बताया, तो वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से गले मिलकर चुनाव के लिए शुभकामनाएं भी दीं.
यह भी पढ़ेंः Lata Mangeshkar के लिए दुआ में उठे Shahrukh Khan के हाथ, लोग बोले यही है असली भारत
उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर बनेंगे अक्षय
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमने उन्हें (अक्षय कुमार को) एक प्रस्ताव दिया था, उन्होंने इसे स्वीकार कर लिया है. अब वह उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर के रूप में भी काम करेंगे.