Punjab Election Result 2022: कांग्रेस की उम्मीदों पर फिरी 'झाड़ू', शुरुआती रुझान में सीएम चन्नी को तगड़ा झटका

Latest News

डीएनए हिंदी: पंजाब के चुनावी नतीजों (Punjab Election Result 2022) के शुरुआती रुझानों में आप को बहुमत मिलता नजर आ रहा है और  यह कांग्रेस के लिए बड़ा झटका साबित हो रहा है. वहीं आम आदमी पार्टी के सीएम उम्मीदवारी भगवंत मान (Bhagwant  Mann) आप की बढ़त के हीरो साबित होते दिख रहे हैं. वहीं कांग्रेस की उम्मीदों पर आम आदमी पार्टी ने 'झाड़ू' फेर दिया है.

शुरुआती रुझान में आप को बहुमत 

पंजाब में शुरुआती रुझानों में आप को  83 सीटों पर बढ़त मिलती दिख रही है. वहीं यहां कांग्रेस मात  18 सीटों पर नीचे आ गई है. खास बात यह है कि पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी दोनों ही सीटों पर पीछे चल रहे हैं. वहीं अकाली दल 09 सीटों पर आगे चल रहा है. यह शुरुआती रुझान पंजाब में आप की बड़ी जीत का संकेत दे रही है.

सीएम चन्नी को बड़ा नुकसान 

पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी भदोरा और चमकौर साहिब विधानसभा सीट से लड़ रहे थे और वो अपनी दोनों ही सीटों  से पीछे चल रहे हैं. कांग्रेस को आप के सामने आंतरिक टकरावो ंके कारण बना नुकसान होता दिख रहा है.