Punjab Election 2022: क्या सच में Chamkaur Sahib हार रहे हैं CM चन्नी या इस बार बनाएंगे रिकॉर्ड?

Latest News

डीएनए हिंदी: चरणजीत सिंह चन्नी के पंजाब का मुख्यमंत्री बनने के बाद चमकौर साहिब विधानसभा सीट राज्य की सबसे हाई प्रोफाइल विधानसभा सीटों में से एक बन गई है. इस सीट पर चरणजीत सिंह चन्नी पिछली तीन बार से विधायक हैं. मुख्यमंत्री इस सीट के अलावा भदौर विधानसभा से भी मैदान में हैं.

इस बार चमकौर साहिब में चरणजीत सिंह चन्नी का मुकाबला आम आदमी पार्टी के चरणजीत सिंह चन्नी से होने वाला है. मुख्यमंत्री के सामने उन्हीं के नाम वाला प्रत्याशी उतार कर AAP आदमी पार्टी ने इस मुकाबले को रोचक बना दिया है. हालांकि पिछले चुनाव में AAP के टिकट पर चरणजीत सिंह ही चुनाव मैदान में थे लेकिन कांग्रेस नेता मुकाबला 12 हजार वोटों से जीत गए थे.

पढ़ें- Sidhu vs Majithia: पंजाब में सबसे हाई प्रोफाइल सीट बनी अमृतसर ईस्ट

गौर करने वाली बात यह है कि चरणजीत सिंह (Charanjit Singh Channi) ने पिछले तीनों चुनावों में इस सीट पर अपनी जीत का अतंर बढ़ाया है लेकिन AAP के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि कांग्रेस नेता इसबार अपनी सीट बचाने में सफल नहीं हो पाएंगे इसलिए ही वो दूसरी सीट से चुनाव लड़ने जा रहे हैं.

पढ़ें- Punjab Election: कैप्टन के हटने के बाद किसे CM बनाना चाहते थे कांग्रेस विधायक? सुनील जाखड़ ने बताया

एक नजर पिछले रिजल्ट्स पर

सा विजेता रनर-अप मार्जिन
2017 चरणजीत सिंह चन्नी- कांग्रेस (61,060 वोट) चरणजीत सिंह - AAP (48752 वोट) 12,308
2012 चरणजीत सिंह चन्नी- कांग्रेस (54,640) जगमीत कौर- SAD (50,981) 3,659
2007 चरणजीत सिंह चन्नी- निर्दलीय (37,946) सतवंत कौर संधु- SAD (36,188) 1758
2002 सतवंत कौर संधु- SAD (33,511) भाग सिंह- कांग्रेस (24,413) 9098


पूर्व विधायक का बेटा भी मैदान में
इसबार SAD-BSP गठबंधन के तहत बसपा  के टिकट पर पूर्व AIG हरमोहन संधु चमकौर साहिब में चरणजीत सिंह चन्नी के सामने मैदान में हैं. हरमोहन संधु की मां इस सीट पर चार बार विधायक रह चुकी हैं. उन्हें साल 2007 में चरणजीत सिंह चन्नी ने बतौर निर्दलीय प्रत्याशी मात दी थी.