UP Elections: यूपी के 40 सांसदों के साथ बैठक करेंगे PM नरेंद्र मोदी- सूत्र

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Dec 16, 2021, 11:43 PM IST

Image Credit- Twitter/NarendraModi

सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री की शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के करीब 40 भाजपा सांसदों के साथ बैठक लगभग तय है.

डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश की सत्ता में लगातार दूसरी बार वापसी के लिए भाजपा हर लेवल पर रणनीति बना रही है. भाजपा के बड़े नेता से लेकर छोटे कार्यकर्ता तक सभी यूपी के संग्राम को जीतने के लिए एड़ी चोट का जोर लगा रहे हैं.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पीएम नरेंद्र मोदी अपने आधिकारिक आवास पर उत्तर प्रदेश के करीब 40 भाजपा सांसदों के साथ बैठक कर सकते हैं. उत्तर प्रदेश में अगले साल की शुरुआत में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इस बैठक को अहम माना जा रहा है.

सूत्रों ने बताया कि संसद के जारी शीतकालीन सत्र के दौरान प्रधानमंत्री मोदी की विभिन्न राज्यों के भाजपा सांसदों के साथ यह चौथी बैठक होगी. उन्होंने बताया कि अबतक मोदी पूर्वोत्तर राज्यों, दक्षिणी राज्यों और मध्य प्रदेश के सांसदों के साथ बैठक कर चुके हैं.

सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री की शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के करीब 40 भाजपा सांसदों के साथ बैठक लगभग तय है और प्रदेश के बाकी सांसदों के साथ बाद में बैठक करेंगे.

उत्तर प्रदेश चुनाव भाजपा पीएम नरेंद्र मोदी