Goa Assembly Elections 2022: कांग्रेस ने जारी की दूसरी लिस्ट, 7 उम्मीदवारों का ऐलान 

Latest News

डीएनए हिंदी: गोवा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने आज दूसरी लिस्ट जारी की है. दूसरी लिस्ट में पार्टी ने 7 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. अब तक कांग्रेस ने कुल 17 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है. गोवा विधानसभा में कुल 40 सीटें हैं. 

कांग्रेस के 17, आप के 20 उम्मीदवार फाइनल 
कांग्रेस ने पहली लिस्ट में 10 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था. आज दूसरी लिस्ट में 7 और उम्मीदवारों के नाम जारी किए हैं. आम आदमी पार्टी ने भी अब तक 20 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. 

पढ़ें: Interesting Facts About Goa: बीच, हनीमून, बार छोड़िए, जानिए गोवा की ये खास बातें 

इस बार त्रिकोणीय है मुकाबला
गोवा में फिलहाल बीजेपी की सरकार है. हालांकि, चुनाव से कुछ दिन पहले कांग्रेस के पूर्व सीएम और विधायक रवि नाइक ने इस्तीफा दे दिया. विधानसभा में इस वक्त कांग्रेस के 3 ही विधायक बचे हैं. मुख्य तौर पर इस प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी का ही मुकाबला रहता था और कुछ छोटे क्षेत्रीय दल होते थे. हालांकि, इस बार आम आदमी पार्टी और टीएमसी भी मैदान में है. 

पढ़ें: विधानसभा चुनाव की सभी खबरें एक साथ यहां 

14 फरवरी को होंगे चुनाव 
गोवा की सभी 40 सीटों पर 14 फरवरी को चुनाव होंगे और 10 मार्च को नतीजे आने वाले हैं. गोवा में फिलहाल बीजेपी का बहुमत है. इस बार चुनावों में खनन माफिया, अवैध खनन के साथ बेरोजगारी और कोविड की वजह से टूरिज्म प्रभावित होने का मामला जोर-शोर से उठाया जा रहा है.