डीएनए हिंदीः उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) में महिला शक्ति का नारा लेकर उतरी कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. उसकी एक महिला प्रत्याशी ने यह कहते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया कि कांग्रेस संगठन में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. बदायूं जिले के शेखूपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस ने फराह नईम (Farah Naeem) को टिकट दिया था. उन्होंने कांग्रेस के ही जिलाध्यक्ष पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा की और पार्टी की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया.
यह भी पढ़ेंः UP Election: क्या चुनाव बाद BJP से गठबंधन करेगी RLD? जयंत ने दिया यह जवाब
फराह नईम ने प्रदेश अध्यक्ष और प्रियंका गांधी को पत्र भेजकर आरोप लगाया कि कांग्रेस में अब महिलाओं का शोषण हो रहा है. फराह नईम का आरोप है कि पार्टी जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा कि मुस्लिम महिलाओं को टिकट नहीं मिलना चाहिए और मैं एक चरित्रहीन महिला हूं. फराह नईम ने कहा, जिला इकाई में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. जिलाध्यक्ष से सुरक्षा पर डर है ऐसे में वे चुनाव कैसे लड़ सकती हैं. फराह ने कहा कि जिलाध्यक्ष ने मेरे लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी. धमकाने की कोशिश की. उन्होंने टिकट रोकने की हर कोशिश की.
यह भी पढ़ेंः UP Election: AAP ने जारी किया घोषणा पत्र, फ्री बिजली और 10 लाख नौकरियों के साथ किए कई लुभावने वादे
दूसरी तरफ कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह का कहना है, कांग्रेस में तमाम महिला पदाधिकारी हैं, दो महिला प्रत्याशी अन्य भी हैं. उनकी वीडियो सुनें कभी कोई भी महिला ऐसे आरोप नहीं लगाती हैं. फराह नईम जिस तरह से आरोप लगा रही हैं उसके कोई रिकार्ड तो दिखाएं. वह बेवजह बदनाम करने की कोशिश कर रही हैं.