Rahul Gandhi बनाएंगे नया गुजरात, आदिवासी सत्याग्रह रैली में भरी हुंकार!

Latest News

डीएनए हिंदी: कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी ने गुजरात की आदिवासी सत्याग्रह (Adivasi Satyagrah) रैली के दौरान कहा है कि  गुजरात (Gujarat) में उनकी पार्टी सरकार बनाने जा रही है. नया गुजरात बनाना ही होगा.

राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाली गुजरात सरकार की आलोचना की और उन्होंने कहा कि गुजरात को परिवर्तन की जरूरत है. मंगलवार को गुजरात के दादोह की आदिवासी रैली में राहुल गांधी ने उम्मीद जताई है कि कांग्रेस ही गुजरात में सरकार बनाने जा रही है.

राहुल गांधी ने कहा, 'बीजेपी ने अपने मॉडल में तरह का भारत बनाया है. एक गरीबों के लिए है, दूसरा अमीरों के लिए है. संसाधन गरीबों के हैं लेकिन उन्हें धनाढ्य वर्ग को सौंपा जा रहा है.'

Priyanka Gandhi ने खूब दिया साथ, फिर Congress से क्यों नहीं बन पाई Prashant Kishor की बात?

जल-जगंल जमीन की लड़ाई हो जोरदार!

राहुल गांधी ने कहा, 'कांग्रेस ने ये तय कर लिया है कि आदिवासियों के जल, जंगल, जमीन के अधिकार के लिए जितनी जोरदार लड़ाई लड़नी पड़े, हम लड़ेंगे. आज गुजरात के दाहोद से इसकी ललकार उठ चुकी है.'

बुधवार को कांग्रेस को फिर लगेगा झटका! TMC मे शामिल होंगे कई नेता

राहुल गांधी ने कहा, 'प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी देश में वही कर रहे हैं, जो उन्होंने मुख्यमंत्री के रूप में गुजरात में किया था, वह एक भारत अमीरों के लिए और एक अन्य भारत आमजन के लिए बना रहे हैं. बीजेपी सरकार आपको कुछ नहीं देगी लेकिन आपसे सबकुछ छीन लेगी. आपको अपने अधिकार छीनने होंगे तभी आप अपना हक वापस ले पाएंगे.'

गुजरात के आदिवासियों को कुछ नहीं मिला!कांग्रेस नेता ने कहा, 'आदिवासियों ने अपनी मेहनत से अपने लिए सड़कें बनाईं. उन्होंने गुजरात के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर खड़ा किया. उन्हें बदले में क्या मिला. कुछ नहीं मिला. न उन्हें शिक्षा मिली न ही स्वास्थ्य सुविधाएं.'

VIDEO: राहुल गांधी का नेपाल के एक क्लब का वीडियो क्यों हो रहा है वायरल, क्या है उसका चीनी कनेक्शन

विधानसभा चुनावों की तैयारियों में जुटी है कांग्रेस

गुजरात में विधानसभा चुनाव नवंबर में होने वाले हैं. कांग्रेस अभी विधानसभा चुनावों की तैयारी में जुट गई है. कांग्रेस दलित और आदिवासी वोटरों को लुभाने के लिए एक से बढ़कर एक दांव चल रही है. इस रैली को भी इसी मिशन से जोड़कर देखा जा रहा है.

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.