Manipur Elections 2022: कांग्रेस की पहली लिस्ट में 40 उम्मीदवारों का ऐलान, 1 महिला, 3 अल्पसंख्यकों को टिकट

Latest News

डीएनए हिंदी: कांग्रेस ने मणिपुर के लिए 40 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. 60 सीटों वाली विधानसभा के लिए पहली लिस्ट में 40 उम्मीदवार घोषित किए गए हैं. मणिपुर में इस बार 2 चरणों में चुनाव मतदान होने वाले हैं. पहले चरण में 27 फरवरी को और दूसरे चरण में 3 मार्च को मतदान होगा. वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी.

1 महिला और 3 अल्पसंख्यकों को टिकट 
पार्टी ने पहली सूची में सिर्फ एक महिला उम्मीदवार ए मीराबाई देवी को टिकट दिया है. मीराबाई पटसोई की सीट से चुनाव लड़ेंगी. 3 अल्पसंख्यकों सैयद अनवर हुसैन, मोहम्मद फैजान रहीन और मोहम्मद समीना शाह को भी पार्टी की ओर से टिकट दिया है. पूर्व सीएम इबोबी सिंह थोउबाल से चुनाव लड़ेंगे.

प्रदेश में अभी बीजेपी की सरकार है
प्रदेश में फिलहाल बीजेपी की सरकार है. इस बार भी चुनावी टक्कर कांग्रेस और बीजेपी के बीच में ही है. ज्यादातर ओपिनियन पोल में बीजेपी को बढ़त मिलती दिख रही है. कांग्रेस की ओर से बीजेपी गठबंधन पर रोजगार और सुरक्षा के मुद्दों को आधार बनाकर प्रदेश सरकार पर हमला किया जा रहा है.