Punjab Election 2022: बीजेपी पर भड़के अरविंद केजरीवाल, कहा- सत्येंद्र जैन को करवा सकती है अरेस्ट

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jan 23, 2022, 06:58 PM IST

पंजाब चुनाव से पहले दिल्ली की राजनीति में भी हलचल तेज हो गई है. केजरीवाल ने केंद्र सरकार और बीजेपी पर जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया है.

डीएनए हिंदी: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को Punjab Election 2022 को लेकर बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि पंजाब चुनाव के कुछ दिन पहले ED सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार करने वाली है. उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार पहले भी सत्येंद्र जैन पर पहले भी 2 बार रेड करवा चुकी है. 2 बार रेड में उन्हें कुछ नहीं मिला है फिर भी बीजेपी जैन को गिरफ्तार करवाने के लिए ऐसा करवा सकती है.

जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया
दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि जब भी बीजेपी कहीं चुनाव हार रही होती है तो वो विरोधियों के पीछ जांच एजेंसियों को छोड़ देती है. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, 'चुनाव नजदीक आने के साथ ही जांच एजेंसियां ​​भी सक्रिय हो रही हैं. बीजेपी सभी एजेंसियों को भेज सकती है. केंद्र सरकार सिर्फ सत्येंद्र जैन ही नहीं बल्कि मेरे, मनीष सिसोदिया, भगवंत मान के पीछे भी जांच एजेंसियां लगा सकती हैं. हम उनका मुस्कान के साथ स्वागत करेंगे

पढ़ें: Punjab Election 2022: Patiala से ही क्यों चुनाव लड़ रहे हैं Captain Amarinder Singh?

सीएम चन्नी पर भी साधा निशाना 
बीजेपी और केंद्र सरकार पर आरोप लगाने के साथ ही केजरीवाल ने पंजाब के सीएम पर भी तंज कसा है. उन्होंने कहा कि जांच एजेंसियों को लेकर हम पंजाब के सीएम चन्नी जी की तरह रोएंगे नहीं. हम इसके खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेंगे. वह निराश हैं क्योंकि उन्होंने कुछ गलत किया है. हमें पता है कि हमने कुछ गलत नहीं किया है इसलिए हमें डरने की जरूरत नहीं है.

पढ़ें: Punjab Opinion Poll : माझा में SAD और AAP को फायदे के आसार, Congress को बड़ा नुकसान संभव 

पंजाब में इस बार दिलचस्प है मुकाबला 
पंजाब चुनाव में इस बार मुकाबला दिलचस्प है. कांग्रेस और बीजेपी के साथ आम आदमी पार्टी और शिरोमणि अकाली दल भी मैदान में हैं. पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह इस बार बीजेपी के साथ चुनाव लड़ रहे हैं. 

पंजाब चुनाव 2022 बीजेपी