UP Election 2022: पांचवे चरण में आज 12 जिलों की 61 सीटों पर डाले जाएंगे वोट

स्मिता मुग्धा | Updated:Feb 27, 2022, 06:57 AM IST

voting

उत्तर प्रदेश में आज पांचवे चरण का मतदान होगा. पांचवे चरण के तहत 12 जिलों की 61 सीटों पर वोट डाले जाएंगे.

डीएनए हिंदी: यूपी में रविवार को पांचवें चरण के लिए वोट डाले जाएंगे. 12 जिलों की 61 सीटों पर मतदान काफी अहम है. राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि पांचवें चरण के मतदान की तैयारी पूरी कर ली गई है. मतदान सुबह सात बजे से शाम 6 बजे तक होगा. यूपी में 7 चरणों में मतदान होने वाला है और 10 मार्च को नतीजे आएंगे. 

इन 12 जिलों में होगा मतदान
पांचवें चरण में सुलतानपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, कौशांबी, प्रयागराज, बाराबंकी, अयोध्या, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, अमेठी और रायबरेली जिले में मतदान होना है. शुक्रवार की शाम छह बजे इन 12 जिलों की 61 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव प्रचार थम गया था. जानकारी के अनुसार पांचवें चरण में 692 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जिनकी राजनीतिक तकदीर का फैसला करीब 2.24 करोड़ मतदाता करेंगे.

इन सीटों पर पिछले चुनाव में एसपी-बीएसपी का हाल रहा था बुरा
पांचवें चरण का चुनाव सपा-बसपा के साथ-साथ बीजेपी के लिए भी महत्वपूर्ण है. पिछले चुनाव में एसपी-बीएसपी का इन सीटों पर निराशाजनक प्रदर्शन रहा था.  बीजेपी ने 2017 में इस चरण की 61 में से 47 सीटें जीती थी और एसपी को मात्र 5 सीटें मिली थीं. बीएसपी का तो और भी बुरा हाल था और सिर्फ 3 सीटों से संतोष करना पड़ा था. यूपी चुनाव में सत्ता के लिहाज से इस इलाके में माना जाता है कि जिस पार्टी की सरकार बनती है उसे ही ज्यादा सीटें मिलती हैं. 2012 चुनाव में एसपी को यहां से 41 सीटों पर जीत मिली थी. रायबरेली की एक सीट सलोन पर ही मतदान होना है. 

पढ़ें: UP Election 2022: बीजेपी ने की पोलिंग बूथ में मोबाइल ले जाने की मांग, EC के सामने रखे रोचक तथ्य

कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर
प्रतापगढ़ के कुंडा से चुनाव जीत रहे रघुराज प्रताप सिंह इस बार अपनी जनसत्ता पार्टी के टिकट पर परंपरागत सीट पर चुनाव मैदान में हैं. प्रतापगढ़ जिले में ही अपना दल (कमेरावादी) की अध्यक्ष कृष्णा पटेल समाजवादी गठबंधन के उम्मीदवार के रूप में भाजपा को टक्कर दे रही हैं. कभी नेहरू-गांधी परिवार के खास रहे संजय सिंह इस बार बीजेपी के टिकट पर अमेठी से मैदान में हैं. राज्य के मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह प्रतापगढ़ जिले की पट्टी से, मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह प्रयागराज जिले की पश्चिम विधानसभा सीट से, मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी इसी जिले की दक्षिण सीट से, राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय चित्रकूट विधानसभा सीट से किस्मत आजमा रहे हैं.

 

पढ़ें: Manipur Election 2022: 38 विधानसभा सीटों पर कब है वोटिंग? जानें शेड्यूल


हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

यूपी चुनाव 2022 कांग्रेस