UP Elections 2022: मुफ्त की घोषणाओं से Yogi की कुर्सी हिलाने की कोशिश में अखिलेश

कृष्णा बाजपेई | Updated:Jan 01, 2022, 05:05 PM IST

akhilesh yadav press conference on it raids in kannauj mlc pushpraj jain pampi

UP Election 2022 को लेकर सपा ने 300 यूनिट मुफ्त बिजली का ऐलान कर दिया है.

डीएनए हिंदी : UP Election 2022 को लेकर मुफ़्त की चीजों का ऐलान शुरू हो गया है. राज्य में चुनाव लडने की घोषणा के साथ ही दिल्ली की सत्ताधारी पार्टी ने ऐलान किया था कि आप की सरकार बनने पर उत्तर प्रदेश में मुफ्त बिजली दी जाएगी. इसी बीच अब समाजवादी पार्टी ने ऐलान कर दिया कि वो भी सरकार बनने पर 300 यूनिट मुफ्त बिजली मुफ्त देगी. इस फैसले को आम आदमी पार्टी के लिए एक चुनौती के तौर पर देखा जा सकता है. 

किसानों को भी मुफ्त बिजली

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी चुनाव में मुफ्त बिजली का ऐलान कर जहां भाजपा और आप को झटका दिया है तो दूसरी ओर एक ऐलान और किया है कि प्रदेश के किसानों को सिंचाई के लिए बिजली मुफ्त मिलेगी. पार्टी ने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर जानकारी देते हुए कहा अखिलेश के वक्तव्य की तस्वीर शेयर की है. 

भाजपा पर फिर बोला हमला

वहीं नए साल की बधाई देने के साथ ही एक बार फिर अखिलेश यादव भाजपा पर बरस पड़े हैं. उन्होंने कहा, "तारीख जरूर बदली है लेकिन आने समय में नया वर्ष तभी होगा जब आने वाले समय में नई सरकार होगी. जहां सरकार को मदद करनी थी सरकार ने नहीं की. 90 मजदूरों की जान चली गई. सिर्फ समाजवादी लोगों ने मदद की. जिस ऑक्सीजन से जान बचाई जा सकती थी वो भी सरकार नहीं दे पाई. उम्मीद है 22 में ऐसी बीमारी नहीं आएगी."

गौरतलब है कि पहले समाजवादी पार्टी (SP) ने ट्वीट कर हादसे में मरने वाले साइकिल सवारों को 5-5 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा भी की थी. वहीं अब मुफ्त बिजली की घोषणा कर अखिलेश ने एक और मुफ्त का चुनावी तीर चला है. 

मुफ्त की कई घोषणाएं 

अखिलेश की वर्तमान राजनीति को देख प्रतीत हो रहा है मानो वो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पैटर्न को अपना चुके है. साइकिल सवारों की दुर्घटना से लेकर  सांड से दुर्घटना में हुई मौत के मुद्दे पर भी अखिलेश ने 5 लाख रुपये देने का ऐलान किया था.  हालांकि पिछली बार भी सपा ने लैपटॉप का वादा किया था. ये वादा 2012 में तो काम आया था किन्तु 2017 की मोदी लहर में अखिलेश यादव का मुफ्त वाला वादा उड़ गया था. इसके चलते ये देखना अहम होगा कि UP Elections 2022  में अखिलेश का ये वादा सपा के कितने काम आता है. 

आप से नहीं गठबंधन 

गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी और आप के बीच गठबंधन की संभावनाएं थीं. इसकेे विपरीत जब दोनों के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर टकराव हुआ तो गठबंधन की हवा फुर्र हो गई. ऐसे में आप ने पहले मुफ्त बिजली का ऐलान किया था लेकिन अब सपा ने भी 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने का ऐलान किया है. 

अखिलेश समाजवादी पार्टी आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव भाजपा