डीएनए हिंदी: UP Election 2022 को लेकर अब सियासी पारा धीरे-धीरे चढ़ने लगा है. ऐसे में चुनाव आयोग भी सतर्क है. हाल ही में गाजियाबाद के लोनी से विधायक नंद किशोर गुर्जर को दोबारा टिकट मिलने पर वो खुशी से फूले नहीं समाए. उन्होंने ऐसा बयान दे दिया कि चुनाव आयोग अब उनके खिलाफ नोटिस जारी कर चुका है और उनका यह बयान सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.
सपा पर बोला हमला
दरअसल, लोनी से भाजपा (BJP) विधायक नंदकिशोर गुर्जर (Nand kishor Gurjar) ने UP Election 2022 में फिर से टिकट मिलने को लेकर ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए कहा, “जिन्ना की बात करने वाली पार्टी कहीं स्टैंड नहीं करती है. जो लोग कावड़ यात्रा को बैन करते हैं, जो आतंक को सपोर्ट करते हैं. जनता उनकी जमानत जब्त कर लेगी.”
वहीं किसानों के मुद्दे पर बोलते हुए गुर्जर ने कहा, “ किसानों के लिए सरकार ने बहुत कुछ किया है. किसान बीजेपी के साथ है. सपा सरकारों ने गन्ने का पेमेंट नहीं किया था लेकिन बीजेपी ने किया.” उन्होंने उम्मीद जताई कि उन्हें किसानों का वोट बड़ी संख्या में मिलेगा.
अली और बजरंगबली बयान पर सवाल
नंद किशोर गुर्जर ने फिर से प्रदेश में अपनी सरकार बनने का दावा किया लेकिन उनका अली-बजरंबली को लेकर दिया गया बयान विवादों में आ गया है. उन्होंने कहा, “यूपी में फिर से भगवा लहराएंगे. लोनी में ना अली ना बाहुबली सिर्फ बजरंगबली.” उनका यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल है जिसको लेकर चुनाव आयोग ने एक्शन लिया है.
चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस
अली-बजरंगबली पर बयान वायरल होने बाद अब चुनाव आयोग ने नंद किशोर गुर्जर के खिलाफ एक्शन लिया है. चुनाव आयोग ने इस मुद्दे पर उन्हें नोटिस भेजकर जवाब मांगा है. ऐसे में यदि अब नोटिस के बाद चुनाव आयोग फिर कोई एक्शन लेता है तो विधायक की मुश्किलें चुनावों से पहले ही बढ़ सकती हैं.