डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शुक्रवार को 85 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की. इस लिस्ट के मुताबिक हाल ही कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुईं अदिति सिंह को रायबरेली से मैदान में उतारा गया है.
वहीं बसपा छोड़ भाजपा में शामिल हुए रामवीर उपाध्याय को सादाबाद से टिकट दिया गया है. उन्नाव से पंकज गुप्ता को मैदान में उतारा गया है. वहीं पूर्व आईपीएस असीम अरुण को कन्नौज से टिकट दिया गया है.
इटावा से सरिता भदौरिया, लखीमपुर से योगेश वर्मा, पीलीभीत से संजय गंगवार, हाथरस से अंजुला माहोर, टूंडला से प्रेमपाल सिंह, फिरोजाबाद से मनीष असीजा, कासगंज से देवेंद्र लोधी को मैदान में उतारा गया है. 85 उम्मीदवारों की लिस्ट में 15 महिला उम्मीदवारों का नाम शामिल है.
पहले चरण में यूपी की 58 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी. इन सीटों पर नामांकन दाखिल करने का आज आखिरी दिन है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को ब्रज क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक को संबोधित किया. नड्डा बरेली में घर-घर जाकर प्रचार करेंगे. उल्लेखनीय है कि यूपी में 7 चरणों में चुनाव होंगे. पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को होगा. जबकि 10 मार्च को वोटों की गिनती होगी.