डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, राजनीतिक बयानबाजी भी तेज होने लगी है. यूपी चुनाव में अब शायर मुनव्वर राना ने भी अपने बयान के साथ एंट्री ले ली है. उन्होंने कहा कि अगर यूपी में दोबारा बीजेपी की सरकार बनी तो वह पलायन करेंगे. उन्होंने कहा कि अब यूपी में हालात ठीक नहीं हैं. अगर इस बार भी यूपी में योगी की सरकार बनी तो मैं पलायन कर लूंगा.
कैराना के बहाने पलायन पर साधा निशाना
एक निजी मीडिया ग्रुप से बात करते हुए उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि कैराना से 10 हिंदुओं के पलायन का जिक्र किया जाता है. यहां से हजारों मुसलमान भी पलायन कर रहे हैं. इस पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए. उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ पर भी निशाना साधते हुए कहा कि मुसलमान ने अपने घरों में छुरी तक रखना बंद कर दिया है. सबको डर लगा रहता है कि पता नहीं कब योगी उनको जेल में डलवा दें.
पढ़ें: Republic Day पर पूर्व उपराष्ट्रपति Hamid Ansari ने असहिष्णुता पर दिया बयान, जानें क्या कहा
जिन्ना-पाकिस्तान पर भी बोले राना
मुनव्वर राना ने यूपी चुनाव में जिन्ना-पाकिस्तान का मुद्दा उठाने पर भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जिन्ना-पाकिस्तान का राज्य के चुनावों से क्या लेना-देना है? उन्होंने यह भी कहा कि जनता के पास वोट देने के लिए अपने मुद्दे हैं और उसके आधार पर ही वोट डाले जाएंगे. कोई पार्टी पाकिस्तान का नाम लेकर ध्यान भटका रही है तो कोई कुछ और मुद्दा ढूंढकर ले आ रही है.
पढ़ें: UP Election: Congress के 7 में से 4 विधायकों ने छोड़ा साथ, जानिए क्या है पार्टी का प्लान
राम पर भी ली चुटकी
अक्सर विवादित बयान देने वाले शायर ने राम के नाम पर भी चुटकी ली. उन्होंने कहा कि अगर हम कहें कि अभी हम आराम कर रहे हैं तो वो कहेंगे कि हमारे राम में 'आ' क्यों लगाया है?