UP Assembly Election 2022: मछलीशहर विधानसभा सीट पर रहा है सपा का कब्जा, क्या तीसरी बार भी बरकरार रहेगी जीत?

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Feb 21, 2022, 09:59 PM IST

मछलीशहर सुरक्षित विधानसभा सीट पर कुल 3,57,038 मतदाता हैं. इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 1,92,922 और महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 64 हजार है.

डीएनए हिंदी: मछलीशहर विधानसभा सीट उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले का हिस्सा है. इस सीट पर पिछले दो चुनाव समाजवादी पार्टी ने जीते हैं. साल 2017 में मछलीशहर (सुरक्षित) में कुल 34.73 प्रतिशत वोट डाले गए थे. इस बार इस सीट पर 7 मार्च को मतदान होना है.

कैसा रहा है राजनीतिक इतिहास?
राजनीतिक इतिहास की बात करें तो इस सीट पर साल 1977 में कांग्रेस के अरुण कुमार ने अपनी जीत दर्ज की थी.  इसके बाद 1980 और 1985 में केशरी प्रसाद यहां से जीतकर विधानसभा पहुंचे. 1989, 1991 और 1993 में जनता दल तो 1996 में समाजवादी पार्टी के टिकट पर ज्वाला प्रसाद यादव विधायक निर्वाचित हुए. 2002 में बहुजन समाज पार्टी के सुभाष पांडेय यहां से विजेता रहे. वहीं इस सीट के सुरक्षित होने के बाद 2012 और 2017 में लगातार दो बार सपा के जगदीश सोनकर ने यहां जीत का परचम लहराया. 

ये भी पढ़ें- UP Election 2022: अगर किसी को नहीं मिला बहुमत तो किसका साथ देगी AAP? केजरीवाल ने दिया यह संकेत

2017 का रिपोर्ट कार्ड
विजेता पार्टी सपा
विजेता का नाम जगदीश सोनकर
प्राप्त वोट 72,368 
निकटतम प्रतिद्वंद्वी अनीता रावत
पार्टी   भाजपा
प्राप्त वोट 68,189
हार का अंतर 4,179
तीसरे स्थान पर सुशीला सरोज
पार्टी   बसपा
प्राप्त वोट  52,796
चौथे स्थान पर  राम सेवक
पार्टी   निशद
प्राप्त वोट  4,484

जानिए जातीय समीकरण
मछलीशहर सुरक्षित विधानसभा सीट पर कुल 3,57,038 मतदाता हैं. इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 1,92,922 और महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 64 हजार है.  सामाजिक समीकरणों की बात करें तो ब्राह्मण, ठाकुर, यादव मतदाता मछलीशहर विधानसभा सीट का चुनाव परिणाम निर्धारित करने में निर्णायक भूमिका निभाते हैं. यहां पटेल मतदाता भी अच्छी तादाद में हैं.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें

मछलीशहर विधानसभा सीट उत्तर प्रदेश