डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले देश सबसे लंबे व्यक्ति धर्मेंद्र प्रताप सिंह समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए. उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के रहने वाले धर्मेंद्र सिंह 2.4 मीटर (8 फीट 1 इंच) लंबे हैं. वह विश्व रिकॉर्ड से महज 11 सेंटीमीटर दूर हैं. समाजवादी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने सिंह के पार्टी जॉइन करने की घोषणा की और कहा कि इससे आगामी विधानसभा चुनावों से पहले पार्टी को मजबूती मिलेगी.
समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने एक बयान में कहा, समाजवादी पार्टी की नीतियों और अखिलेश यादव के नेतृत्व में विश्वास व्यक्त करते हुए आज प्रतापगढ़ के धर्मेंद्र प्रताप सिंह समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए. प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने धर्मेंद्र प्रताप सिंह को पार्टी में शामिल करते हुए उम्मीद जताई कि उनके आने से समाजवादी पार्टी मजबूत होगी.
धर्मेंद्र सिंह का कहना है कि उन्हें अपनी लंबाई के कारण कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है वहीं बाहर निकलने पर भी वह ध्यान आकर्षित करते हैं. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव सात चरणों में 10 फरवरी से 7 मार्च के बीच होंगे. मतगणना 10 मार्च को होगी.
अखिलेश का वादा, 22 लाख जॉब्स देंगे
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा, हम सरकारी, अर्द्ध सरकारी, प्राइवेट क्षेत्रों में अध्ययन व गणना के साथ योजनाबद्ध रूप से निरंतर घोषणाएं करेंगे. इस श्रृंखला में हम सबसे पहले IT सेक्टर से जुड़े विविध क्षेत्रों में 22 लाख जॉब्स देने का संकल्प लेते हैं.