UP Election 2022: अखिलेश ने किया बड़ा वादा, 10 रुपये में देंगे Samajwadi थाली

Latest News

डीएनए हिंदी: UP Election 2022 की सरगर्मी के बीच प्रतिदिन राजनीतिक दलों द्वारा बड़े-बड़े ऐलान सामने आ रहे हैं. ऐसा ही एक ऐलान पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने किया है. इसके तहत सपा सरकार बनने पर 10 रुपये में भरपेट भोजन की थाली उपलब्ध कराई जाएगी. इसी के साथ अखिलेश ने एक बार फिर बीजेपी (BJP) और योगी सरकार (Yogi Government) पर हमला बोला है.

10 रुपये में समाजवादी थाली

दरअसल, गाजियाबाद में अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और आरएलडी (RLD) के अध्यक्ष जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) ने एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. अखिलेश यादव ने इस मौके पर समाजवादी थाली (Samajwadi Thali) लॉन्च करने का चुनावी वादा भी किया. उन्होंने वादा किया कि यूपी में सरकार बनने पर 10 रुपये में समाजवादी थाली देंगे. इस थाली में पौष्टिक आहार होगा. इसके अलावा आज फिर से उन्होंने अपने चुनावी वादों को याद दिलाया.”

और पढ़ें- SP-RLD गठबंधन पर Amit Shah का तंज- सरकार बनी तो गायब हो जाएंगे Jayant, आएंगे Azam Khan

भाजपा पर बरसे अखिलेश

समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव अपनी इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक बार फिर भाजपा पर बरसे हैं. उन्होंने कहा, “बीजेपी ने किसानों का अपमान किया. मजबूर होकर किसान आंदोलन की वजह से किसानों के सामने झुकना पड़ा. बीजेपी किसानों को समझ नहीं पाई. ये कहते हैं कि 80 करोड़ लोगों को राशन दे रहे हैं लेकिन ये नहीं कहते हैं कि 80 करोड़ लोगों को बेरोजगार कर दिया.” 

और पढ़ें- UP Election 2022: चुनाव में फिर छाया जिन्ना-पाकिस्तान का मुद्दा, BJP के निशाने पर क्यों हैं Akhilesh Yadav?

इसके साथ उन्होंने दावा किया है कि जितना काम गाजियाबाद मेट्रो के लिए उन्होंने किया है उतना किसी ने नहीं किया. अखिलेश यादव ने कहा, “सरकार बनने पर गाजियाबाद में ऐसी सफाई की व्यवस्था कराएंगे कि दिल्ली में भी ऐसी नहीं होगी.” गौरतलब है कि UP Election 2022 से पहले गाजियाबाद में समाजवादी थाली का ऐलान कर अखिलेश ने नया फार्मूला अपनाया है. कुछ इसी तरह तमिलनाडु में राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री जयाललिता ने अम्मा कैंटीन की योजना चलाई थी. ऐसे में अखिलेश का यह ऐलान उसी तर्ज पर माना जा रहा है.