डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत 10 फरवरी को वोट डाले जाएंगे. इससे पहले सभी पार्टियां अपनी ताकत झोंकने में लगी हैं. इस बीच समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने शनिवार को बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा, उत्तर प्रदेश के लोगों में राज्य सरकार के प्रति गुस्से को देखते हुए सपा-रालोद गठबंधन आगामी चुनावों में कुल 403 विधानसभा सीटों में से 400 पर कब्जा करने जा रहा है.
राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा सरकार पर हमला करते हुए सपा सुप्रीमो ने कहा कि अगर हाथरस बलात्कार पीड़िता को उचित उपचार मिलता तो आज वह जीवित होती. हाथरस की बेटी का परिवार न्याय चाहता था. वे उसका सम्मानपूर्वक अंतिम संस्कार करना चाहते थे लेकिन इस सरकार के लोगों ने क्या किया? उन्होंने ऐसा नहीं होने दिया. यदि उसे अस्पताल में उचित इलाज मिलता तो शायद वह आज जिंदा होती.
अखिलेश यादव ने एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी की कार पर गोलीबारी की घटना की निंदा की. उन्होंने कहा, भाजपा को जवाब देना चाहिए कि क्या माफिया ने एक राजनीतिक नेता को देखकर गोली चलाई. यह कानून व्यवस्था की सबसे बड़ी विफलता है.
यूपी की 403 विधानसभा सीटों पर सात चरणों में मतदान होना है. राज्य में मतदान की तारीखें 10 फरवरी, 14, 20, 23, 27 और 3 और 7 मार्च हैं. मतगणना 10 मार्च को होगी. इसी के साथ साफ हो जाएगा कि यूपी में किसकी सरकार बनेगी.