UP Election 2022: चंद्रशेखर की पार्टी ने किया दूसरे चरण के लिए 14 उम्मीदवारों का ऐलान

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jan 24, 2022, 11:40 PM IST

Image Credit- Twitter/ASP4UP

Uttar Pradesh Elections: आजाद समाज पार्टी की तरफ से सोमवार को दूसरे चरण के लिए 14 उम्मीदवारों की घोषणा की गई.

डीएनए हिंदीः इस बार उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर की पार्टी भी ताल ठोक रही है. सोमवार को आजाद समाज पार्टी ने दूसरे चरण के लिए 14 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया. पार्टी द्वारा जारी की गई सूची में बिजनौर, मुरादाबाद, अमरोहा, रामपुर और संभल जिलों की सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया गया है.

किसे-किसे मिला ASP का टिकट
आजाद समाज पार्टी (Azad Samaj Party) ने बिजनौर से आदिल सिद्दीकी, धामपुर से विवेक सेन, नूरपुर से मोहम्मद बकर, नगीना से विकास कुमार सूर्यवंशी, बधापुर से मोहम्मद इजहार अहमद, नजीबाबाद से दानिश शेख और चांदपुर से कृष्ण कुमार सैनी को चुनाव मैदान में उतारा है. 

पढ़ें- UP Elections: सपा ने जारी की 159 उम्मीदवारों की लिस्ट, करहल से Akhilesh लड़ेंगे चुनाव

इसके अलावा मुरादाबाद से पार्टी ने अकरम चौधरी और उमर फारूक को बिलारी से उतारा है. अमरोहा में शिव कुमार और धनौरा सीट से तरुण कुमार चुनाव लड़ेंगे. रामपुर जिले में कपिल कोरी को मिल्क और राकेश गंगवार को बिलासपुर से टिकट दिया गया है.

पढ़ें- UP Elections: AAP प्रत्याशी खुद को लगाने जा रहा था आग! पुलिस ने रोका, जानिए क्या था मामला

संभल जिले की Gungor Vidhansabha seat से अनिल कुमार को चुनाव मैदान में उतारा गया है. आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव का ऐलान 8 जनवरी को किया गया था. राज्य की 403 विधानसभा सीटों के लिए 10 फरवरी से 7 मार्च तक सात चरणों में वोट डाले जाएंगे और चुनाव नतीजों का ऐलान 10 मार्च को किया जाएगा.

उत्तर प्रदेश चुनाव उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव