UP Election: छाता विधानसभा प्रत्याशी लक्ष्मी नारायण के सहयोगी रामवीर की गोली मारकर हत्या 

पुष्पेंद्र शर्मा | Updated:Jan 29, 2022, 09:01 PM IST

chhata

पैगांव गांव के प्रधान रामवीर कोकिला वन में शनि देव मंदिर की परिक्रमा कर रहे थे.

डीएनए हिंदी: मथुरा के छाता विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार लक्ष्मी नारायण के सहयोगी रामवीर की अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक बदमाश बाइक से आए और पैगांव गांव के प्रधान रामवीर के सिर में 4 गोलियां मारकर फरार हो गए. रामवीर लक्ष्मी नारायण चौधरी के करीबी और चुनाव में उनके प्रस्तावक थे. 

घटना के दौरान पैगांव गांव के प्रधान रामवीर कोकिला वन में शनि देव मंदिर की परिक्रमा कर रहे थे. परिक्रमा मार्ग में घात लगाए बैठे अज्ञात हमलावरों ने उनपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं. गोली लगने से रामवीर वहीं गिर गए और मौके पर ही दम तोड़ दिया. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं. पुलिस की प्राथमिक जांच में रंजिश की बात सामने आई है. 

UP Election 2022: एग्जिट पोल पर चुनाव आयोग ने लगाया बैन, समाजवादी पार्टी ने की थी मांग

भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. जिसमें छाता विधानसभा से दूसरी बार भाजपा ने चौधरी लक्ष्मी नारायण को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. चौधरी लक्ष्मी नारायण को उत्तर प्रदेश के नेताओं में कद्दावर नेता के रूप में माना जाता है. वह बहुजन समाज पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल सहित भारतीय जनता दल पार्टी में कैबिनेट मंत्री का पद ग्रहण कर चुके हैं. कृषि मंत्री सहित कई मंत्रालयों का पदभार संभाला है.

 

UP Election: गृह मंत्री Amit Shah ने किया तंज, पूछा-मुजफ्फरनगर दंगों में सपा सरकार की क्या भूमिका थी?

छाता विधानसभा यूपी चुनाव 2022