Election Commission ने रोड शो और रैलियों पर प्रतिबंध बढ़ाया लेकिन दी यह अनुमति

Latest News

डीएनए हिंदी: पांच राज्यों में होने जा रहे चुनाव में प्रचार पर निर्वाचन आयोग की सख्ती जारी है. चुनाव आयोग ने सोमवार को रोड शो, पदयात्रा, वाहन रैलियों और जुलूसों पर लगा प्रतिबंध 11 फरवरी तक बढ़ा दिया है.

हालांकि चुनाव आयोग ने अब घर-घर जाकर प्रचार करने वालों की संख्या को मौजूदा 10 से बढ़ाकर 20 कर दिया. इसके साथ ही जनसभाओं में अधिकतम 1,000 लोगों के शामिल होने की इजाजत दे दी है. आइए आपको बताते हैं चुनाव आयोग ने क्या-क्या प्रतिबंध लगाए और क्या-क्या रियायतें दी हैं.

पढ़ें- UP Election 2022: सिवालखास विधानसभा सीट, जाट-मुस्लिम बाहुल्य इलाके से जुड़ा दिलचस्प संयोग

पढ़ें- UP Election 2022: Yogi के मंत्री सुरेश राणा की होगी थाना भवन सीट पर कड़ी परीक्षा, निर्णायक होंगे मुस्लिम मतदाता

11 फरवरी तक क्या-क्या प्रतिबंधित

  • रोड शो
  • पदयात्रा
  • साइकिल/बाइक/वाहन रैलियां
  • जुलूस

1 फरवरी से क्या-क्या रियायत

  • खुले स्थानों पर जनसभाओं में 500 की जगह अधिकतम 1,000 लोगों की अनुमति
  • अब घर-घर जाकर प्रचार कर सकेंगी 10 की जगह 20 लोगों की टोली