डीएनए हिंदी: भाजपा नेता उमा भारती ने शुक्रवार को दावा किया कि 2023 में होने वाले मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के चौंकाने वाले परिणाम आएंगे और भाजपा इसमें 2003 के चुनाव की अपनी जीत का रिकॉर्ड तोड़ेगी. उनका यह बयान भाजपा को उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर एवं गोवा विधानसभा चुनावों में मिली जीत के एक दिन बाद आया है.
उमा भारती ने भोपाल में संवाददाता-सम्मेलन में कहा, "मध्यप्रदेश में वर्ष 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव में सबसे अधिक चौंकाने वाले परिणाम आएंगे. 2003 का रिकॉर्ड अभी तक नहीं टूटा, लेकिन 2023 में 2003 का रिकॉर्ड टूट जाएगा."
पढ़ें- UP Election Result: जेल से ही चुनाव जीत गए ये दो प्रत्याशी, एक लाख से ज्यादा मिले वोट
वर्ष 2003 के मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में उमा भारती को भाजपा का मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किया था और उनके नेतृत्व में भाजपा ने 10 साल से सत्ता पर काबिज दिग्विजय सिंह के नेतृत्व वाली कांग्रेस को बुरी तरह से पराजित किया था. तब भाजपा ने कुल 230 सीटों में से 173 पर जीत हासिल की थी, जबकि कांग्रेस मात्र 38 सीटों पर सिमट गई थी.
पढ़ें- UP में बदलाव की बयार में कुछ बाहुबलियों को मिली हार तो कुछ ने पहना जीत का 'हार'
जब उमा भारती से सवाल किया गया कि क्या वह वर्ष 2023 में होने वाले मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव या वर्ष 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ेंगीं, तो इस पर उन्होंने कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. भाजपा को उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर एवं गोवा विधानसभा चुनावों में हाल ही में मिली जीत पर उन्होंने कहा कि भारत अब भाजपामय हो रहा है.
पढ़ें- UP Election Result: इन सीटों पर हजार से कम रहा अंतर, जानिए कितनी पर भाजपा को मिली जीत
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उमा भारती ने कहा कि राजस्थान एवं छत्तीसगढ़ सहित जिन जगहों पर अभी कांग्रेस की सरकारें हैं, वहां पर भी अब अगले विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस की सरकारें नहीं रहेंगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की कोई विचारधारा नहीं थी, इसलिए वह समाप्त हो गई है. उन्होंने कहा कि भाजपा के राज में उत्तराखंड एवं उत्तरप्रदेश की तस्वीर बदल गई है, इसलिए वहां विधानसभा चुनाव में भाजपा दोबारा जीती है.
पढ़ें- जहां Rakesh Tikait ने किया था एक साल तक आंदोलन, वहां BJP ने गाड़ दिया लट्ठ
जब उनसे सवाल किया गया कि आम आदमी पार्टी (आप) की दिल्ली एवं पंजाब विधानसभाओं में हुई जीत का जादू क्या अब मध्यप्रदेश में होने वाले 2023 के विधानसभा में भी चलेगा तो इस पर उन्होंने कहा, "यह प्रयोग दिल्ली एवं पंजाब जैसे सीमित जगहों पर हो सकते हैं. मध्यप्रदेश जैसे बड़े राज्य में नहीं चलने वाला है."
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करे.