डीएनए हिंदी: UP Election Result 2022 स्पष्ट कर रही है कि असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) का यूपी में आना AIMIM के लिए सही नहीं था. इसकी वजह यह है कि इस बार भी ओवैसी को यूपी की जनता ने सिरे से खारिज करते हुए उन्हें शून्य दिया है. चुनाव के नतीजों में AIMIM के अधिकतर उम्मीदवार 5 हजार से ज्यादा वोट हासिल नहीं कर पाए.
बेहद बुरा रहा AIMIM का प्रदर्शन
ओवैसी की पार्टी को लगा बड़ा झटका
दरअसल, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों की काउंटिंग के दौरान शाम 4 बजे तक ओवैसी की पार्टी को यूपी में आधा फीसदी से भी कम वोट मिलता हुआ नजर आया है. चुनाव आयोग के मुताबिक शाम 4 बजे तक आजमगढ़ से AIMIM के उम्मीदवार कमर कमाल को 1368 वोट, देवबंद सीट से उमैर मदनी को 3145 वोट, जौनपुर से अभयराज को 1340 और कानपुर कैंट से मुइनुददीन को 754 वोट मिले थे.
प्रत्याशियों की क्या है स्थिति
इसी तरह लखनऊ सेंट्रल से सलमान को 463 वोट, मुरादाबाद से बकी रशीद को 1266, मेरठ से इमरान अहमद को 2405, मुरादाबाद ग्रामीण से मोहीद फरगनी को 1771 वोट और निजामाबाद से अब्दुररहमान अंसारी को 2116 वोट हासिल हो चुके थे. मुजफ्फरनगर से मो. इंतजार को 2642 वोट, संडीला से मो रफीक को 1363, टांडा से इरफान को 4886, सिराथू से यार मोहम्मद को 571 और बहराइच से राशिद जमील को 1747 वोट प्राप्त हो चुके थे.
आपको बता दें कि यूपी में AIMIM को अभी तक 0.43 फीसदी वोट प्राप्त हुए हैं. AIMIM ने यूपी असेंबली चुनाव में 100 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारने का दावा किया था. ओवैसी ने अपने उम्मीदवार उन्ही सीटों पर उतारे थे जो मुस्लिम बाहुल्य थी. गुरुवार को समाने आए चुनावी नतीजों से स्पष्ट है कि उन्हें यूपी के मुसलमानों समेत आम मतदाताओं ने बुरी तरह नकार दिया. गौरतलब है कि पिछली बार ओवैसी की पार्टी यूपी में 37 सीटों पर चुनाव लड़ी थी.