Election Results 2022: पंजाब में कांग्रेस का सूपड़ा साफ, मंत्रियों ने कहा - हमसे गलती हो गई

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Mar 10, 2022, 02:31 PM IST

पंजाब, उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, गोवा विधानसभा चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं.

डीएनए हिंदी: पंजाब, उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश और गोवा विधान सभा चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं. विधान सभा चुनावों में कांग्रेस की सीटों पर पानी फिरता देख एक वरिष्ठ नेता ने चुनावी पराजय की एक नई सीरीज के बाद पार्टी में "आमूलचूल बदलाव" की बात कही है.

आज यानी 10 मार्च को पांच राज्यों के चुनावों के लिए वोटों की गिनती शुरू हुई. इस दौरान उत्तर प्रदेश में बीजेपी और पंजाब में आप ने कांग्रेस को किनारे करते हुए खुद का दबदबा कायम करने के लिए आगे बढ़ रही.

पंजाब में भी कांग्रेस कुछ खास कमाल नहीं कर रही है. इस बीच कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद ने कहा  "पंजाब हमारा अपना है. हम इसे अपने पास रख सकते हैं, लेकिन हमारा अनुमान गलत निकला."

Election Results 2022 पंजाब में कांग्रेस congress Rahul Gandhi Priyanka Gandhi