डीएनए हिंदी: भले ही उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों के ताजा रुझान के मुताबिक 260 सीटों पर भाजपा के बढ़त बना रही हो लेकिन समाजवादी पार्टी अभी भी अपनी हार मानने को तैयार नहीं है. पार्टी के अध्यक्ष ने कहा है कि भाजपा हार जाएगी और वो अंतिम परिणामों के बाद सपा की जीत के दम पर अखिलेश यादव के पुनः सीएम बनेंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी अपनी जीत को लेकर अफवाहें फैला रही है जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है.
सपा प्रदेश अध्यक्ष ने किया दावा
दरअसल, सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने चुनाव मतगणना के रुझानों और भाजपा द्वारा जश्न मनाए जाने के बारे में कहा "अभी 50 प्रतिशत मतगणना ही हुई है और भाजपा जीत का जश्न मना कर अफवाह फैलाना चाहती है." उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग की वेबसाइट पर सपा प्रत्याशियों की जीत को घोषित नहीं किया जा रहा है ताकि अफवाह फैलाई जा सकें.
इसके साथ ही पटेल ने अपील करते हुए कहा, "सपा कार्यकर्ता मायूस ना हों और मतगणना केंद्रों पर अंत तक जमे रहें. जब अंतिम परिणाम घोषित होगा तो सपा की ही जीत होगी और अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बनेंगे."
रुझानों में भाजपा को बहुमत
गौरतलब है कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी रुझानों के मुताबिक राज्य की 403 विधान सभा सीटों में से भाजपा 268 पर आगे चल रही है जबकि समाजवादी पार्टी और उसके सहयोगी दल कुल 129 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. रुझानों में स्पष्ट बहुमत की तरफ बढ़ती दिख रही भाजपा के कार्यकर्ताओं ने पार्टी राज्य मुख्यालय पर जश्न मनाना शुरू कर दिया है. इसके विपरीत अब सपा अभी भी अपने जीतने के दावे कर रही है.