डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणन (UP Election Results 2022) के रुझानों में भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिलता दिख रहा है. बड़ी बात यह है कि उत्तर प्रदेश में कभी- भी कोई पार्टी दोबारा सत्ता में वापसी नहीं कर सकी है लेकिन रुझान इस बात का संकेत दे रहे हैं कि उत्तर प्रदेश में भाजपा (BJP) एक बार फिर प्रचंड बहुमत के साथ वापसी कर रही है. इन रुझानों ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ अपनी ही सीट गोरखपुर सदर से 51 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं.
बना देंगे यह बड़ा इतिहास
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने के साथ ही योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) पहले ऐसे मुख्यमंत्री बन जाएंगे जो राज्य में 5 साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद दोबारा सत्ता में आएंगे. उत्तर प्रदेश के इतिहास में अब तक ऐसा नहीं हुआ है. इससे पहले यूपी में कई मुख्यमंत्री दोबारा सत्ता में आ चुके हैं लेकिन उनमें से किसी ने पहले 5 साल का कार्यकाल पूरा नहीं किया था. इनमें संपूर्णानंद, चंद्र भानू गुप्ता और हेमवती नंदन बहुगुणा तक के नाम शामिल हैं.
5 साल का कार्यकाल पूरा कर सत्ता में वापसी
योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) साल 2017 में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे और वह पांच साल का कार्यकाल पूरा कर चुके हैं. योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार अपनी पार्टी को सत्ता दिलाएंगे और उत्तर प्रदेश के इतिहास में ऐसे पहले मुख्यमंत्री बनेंगे, जिनके नेतृत्व में 5 साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद कोई दल फिर सत्ता में वापसी लौट रही है.
तोड़ दिए बड़े मिथक
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्रियों के लिए यह कहा जाता है कि जो सीएम रहते नोएडा या आगरा जाता है उसकी पार्टी की अगले चुनाव में हार जाती है लेकिन 2022 के चुनाव में भाजपा बड़े मार्जिन के साथ जीत रही है. ऐसे में भाजपा और सीएम योगी आदित्यनाथ की सीट से जीत उत्तर प्रदेश के आगरा और नोएडा से जुड़े दो सबसे बड़े मिथक तोड़ती दिख रही है.