UP Election Results: रुझानों के बीच ट्विटर पर भी संग्राम, कहीं खुशी तो कहीं नसीहत

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Mar 10, 2022, 01:06 PM IST

उत्तर प्रदेश में अब तक के रुझानों में बीजेपी स्पष्ट बहुमत की ओर बढ़ती दिख रही है. इधर ट्विटर पर भी तंज चल रहे हैं.

डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश में जनता ने मोदी और योगी की जोड़ी पर मुहर लगा दी है. प्रदेश में बीजेपी बड़ी जीत की ओर बढ़ती दिख रही है. इस बीच ट्विटर पर भी अखिलेश यादव, केशव प्रसाद मौर्य समेत दूसरे नेता एक्टिव हो गए हैं. 


रुझानों के बीच अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं को संदेश देते हुए ट्वीट किया है. अखिलेश लगातार ईवीएम पर सवाल उठाते रहे हैं.

यूपी के मौजूदा डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य खुद भले ही पीछे चल रहे हैं लेकिन सपा की हार को पूरे प्रदेश की खुशी बता रहे हैं.

गोरखपुर से सांसद रवि किशन ने बीजेपी की जीत को बाबा विश्वनाथ की जय बताया है.

 

यूपी चुनाव परिणाम बीजेपी