UP Election Results: BSP का अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन, क्या खुल पाएगा खाता?

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Mar 10, 2022, 03:19 PM IST

BSP Chief Mayawati (File Photo-PTI)

2014 के लोकसभा चुनाव में बीएसपी का खाता भी नहीं खुला था. लोकसभा के बाद बीजेपी की ऐसी ही हालात विधानसभा में भी दिख रही है. 

डीएनए हिंदीः उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election Results) के नतीजों में बीएसपी (BSP) का सूपड़ासाफ होते दिख रहा है. रुझानों में बीएसपी महज एक सीट पर आगे चल रही है. यह बीएसपी के इतिहास में उसका विधानसभा चुनावों में सबसे खराब प्रदर्शन है. पार्टी के गठन के बाद जब से वह चुनाव मैदान में उतरी है, इतना खराब प्रदर्शन बीएसपी का कभी नहीं रहा. 2014 के लोकसभा चुनाव में बीएसपी का खाता भी नहीं खुला था. लोकसभा के बाद बीजेपी की ऐसी ही हालात विधानसभा में भी दिख रही है. 

अंतिम दौर में प्रचार में उतरी थीं मायावती
बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) विधानसभा चुनाव में उतनी आक्रामकता के साथ नहीं उतरी जिसके लिए वह जानी जाती हैं. पिछले कुछ महीनों से उन्होंने ना तो कोई बड़ी रैली की और ना ही वह किसी अन्य सार्वजनिक कार्यक्रमों में नजर आईं. चुनाव से ऐन पहले वह प्रचार करते उतरीं. कार्यकर्ताओं में भी इस बार कुछ जोश दिखाई नहीं दिया.  

बसपा का विधानसभा चुनाव में अब तक का प्रदर्शन
 

विधानसभा साल कितनी सीटों पर लड़ी कितनी जीतीं
12वीं विधानसभा 1993 164 67 
13वीं विधानसभा 1996 296 67
14वीं विधानसभा 2002 401 98  
15वीं विधानसभा 2007 403 206      
16वीं विधानसभा 2012 403 80
17वीं विधानसभा 2017 403 19

 

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव मायावती बीएसपी