UP Election: Samajwadi Party ने जारी की एक और लिस्ट, दारा सिंह को दिया घोसी से टिकट

Latest News

डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने प्रत्याशियों के नाम की एक और लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में 56 उम्मीवारों के नाम का ऐलान किया गया है. भाजपा छोड़ सपा का दामन थामने वाले पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान को घोसी से टिकट दिया गया है. 

इस लिस्ट में बसपा (BSP) से सपा में आने वाले रामअचल राजभर को अकबरपुर और भाजपा से आने वाले रमाकांत यादव को फूलपुर पवई से टिकट दिया गया है. अरविंद सिंह गोप को दरियाबाद, रामगोविंद चौधरी को बांसडीह, अभय सिंह को गोसाईगंज और पूर्व सांसद दाउद अहमद को मोहम्मदी से मैदान में उतारा गया है.

पढ़ें- UP Election 2022: परीक्षार्थियों पर हिंसक पुलिस एक्शन, विपक्ष की चुनौतियों की कैसे निपटेगी BJP?

सपा के वरिष्ठ नेता रहे बेनी प्रसाद वर्मा के बेटे पूर्व मंत्री राकेश वर्मा को बाराबंकी की कुर्सी सीट से सपा का टिकट दिया गया है. विनय तिवारी को चिल्लू पार सीट से टिकट दिया गया है. फरीद महफूज किदवई को रामनगर सीट से पार्टी का उम्मीदवार बनाया गया है. पूर्व मंत्री पारसनाथ यादव के बेटे लकी यादव को जौनपुर की मल्हनी सीट से सपा का उम्मीदवार बनाया गया है.

पढ़ें- Punjab Elections: इमरान ने की थी सिद्धू को मंत्री बनाने की 'सिफारिश'! कैप्टन ने किया खुलासा

सपा ने किसे-किसे दिया टिकट

  • धौरहरा- वरुण चौधरी
  • बालामऊ- रामबली वर्मा
  • तिलाई- मोहम्मद नईम
  • चायल- पूजा पाल
  • फूलपुर- मुर्तजा सिद्दीकी
  • इटावा- माता प्रसाद पांडेय
  • सहजनवां- यशपाल रावत
  • गोपालपुर- नफीस अहमद
  • निजामाबाद- आलमबदी
  • दीदारगंज- कमलकांत राजभर
  • सिंकदरपुर- जियाउद्दीन रिजवी
  • भदोही- जाहिद बेग