डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर हाल ही में चुनाव आयोग की टीम ने दौरा कर बताया था कि सभी राजनीतिक दल समय पर चुनाव चाहते हैं. ऐसे में ये स्पष्ट है कि चुनाव फ़रवरी मार्च के मध्य संपन्न हो जाएंगे. इसके विपरीत कांग्रेस ने New You Resolution के तहत यूपी में 15 दिन तक चुनावी रैली न करने का ऐलान किया है। साथ ही अन्य पार्टियों के लिए भी ये नियम अपनाने का प्रसताव चुनाव आयोग को भेजा है.
कांग्रेस ने लिया New Year Resolution
दरअसल, UP Elections 2022 को लेकर चल रहीं चुनावी रैलियों के बीच कांग्रेस Congress ने एक अलग ही फैसला लिया है देश में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए कांग्रेस ने यह New Year Resolution लिया है कि पार्टी अगले 15 दिन तक उत्तर प्रदेश में कोई भी चुनावी रैली आयोजित नहीं करेगी. पार्टी ने कोरोना की स्थिति को लेकर कहा है कि आगे की चुनावी रणनीति कोविड कंट्रोल होने तक टाली जा रही है.
चुनाव आयोग से की सिफारिश
एक तरफ जहां कांग्रेस ने खुद 15 दिन तक Uttar Pradesh में किसी भी चुनावी रैली को आयोजित ना करने की बात कही है तो दूसरी और चुनाव आयोग से भी सिफारिश की है कि वह भी प्रदेश की अन्य राजनीतिक पार्टियों को यह सुझाव दें के चुनाव के लिए 15 दिन तक किसी भी प्रकार की रैलियां आयोजित की जाएं. कांग्रेस ने इसका मकसद कोरोनावायरस से बचाव को बताया है.
जल्द होगा तारीखों का ऐलान
आपको बता दें कि चुनाव आयोग द्वारा लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेस कर बताया गया था कि UP Elections 2022 की तारीखों की घोषणा जल्द ही की जाएगी. इतना ही नहीं, ईसी ने बताया था कि सभी दलों ने चुनाव आयोग से इलेक्शन समय पर कराने की मांग की थी. ऐसे में वोटर्स लिस्ट के अंतिम प्रकाशन के बाद अर्थात 5 जनवरी के बाद इलेक्शन डेट का ऐलान किया जाएगा, जो चुनाव के काउंटडाउन का स्पष्ट संकेत देता है.