चुनाव से पहले BSP को बड़ा झटका, पूर्व ऊर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय ने दिया इस्तीफा

Latest News

डीएनए हिंदीः  उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) से पहले नेता तेजी से पाला बदल रहे हैं. अब बीएसपी को बड़ा झटका लगा है. पार्टी का बड़ा चेहरा और पूर्व ऊर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय (Ramvir Upadhyay)  ने बीएसपी (BSP) की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. वह हाथरस जनपद की सादाबाद सीट से विधायक है. वह पिछले 25 साल से पार्टी में थे और लगातार 5 बार विधायक बने. 2019 में उन्हें पार्टी से निलंबित किया गया था. 

माना जा रहा है कि रामवीर उपाध्‍याय उप मुख्‍यमंत्री दिनेश दिनेश शर्मा के संपर्क में हैं. इनके छोटे भाई मुकुल भाजपा में हैं.  माना जा रहा है कि वह भी भाजपा का दामन थाम सकते हैं.