Punjab Elections: पूर्व सेना प्रमुख General JJ Singh भाजपा में शामिल

Latest News

डीएनए हिंदी. पंजाब में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के काफिले में लगातार इजाफा हो रहा है. पूर्व सेना प्रमुख जनरल जेजे सिंह मंगलवार को भाजपा में शामिल हो गए. उन्होंने चंडीगढ़ में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत सहित अन्य भाजपा नेताओं की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.

गजेंद्र शेखावत ने भाजपा की पंजाब इकाई के प्रमुख अश्वनी शर्मा के साथ मिलकर जनरल जेजे सिंह का पार्टी में स्वागत किया. पूर्व सेना प्रमुख (Former Army Chief) ने साल 2018 में शिरोमणि अकाली दल का दामन छोड़ दिया था. जनरल सिंह 2017 में अकाली दल में शामिल हुए थे. उन्होंने पटियाला से कांग्रेस प्रत्याशी कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ा था. इस दौरान उन्हें अमरिंदर के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.

आपको बता दें कि जनरल जेजे सिंह अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल के रूप में भी सेवाएं दे चुके हैं. वह साल 2005 में सेना प्रमुख नियुक्त होने वाले पहले सिख बने थे. वहीं, अकाली दल के विधायक शरणजीत ढिल्लों के भाई अजमेर सिंह और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के पूर्व डीजीपी एस एस संधू ने भी मंगलवार को भाजपा का दामन थाम लिया. (Input- PTI)

पढ़ें- IMD Weather Update: दिल्ली में जारी रहेगा ठंड का कहर, जानिए क्या कहता है मौसम विभाग

पढ़ें- इन 5 वजहों से Bhagwan Ganesh को बहुत प्रिय है बुधवार का दिन