Ghaziabad Seat Result Live: बीजेपी के सुनील शर्मा आगे

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Mar 10, 2022, 09:39 AM IST

Image Credit- Twitter/AtulGargBJP

Ghaziabad Election Result: गाजियाबाद सीट को भाजपा का गढ़ भी कहा जाता है.

डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश में आज चुनाव प्रक्रिया का अंत हो रहा है. राज्य में वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. जनता को यहां भारतीय जनता पार्टी के अतुल गर्ग के जीतने की बड़ी उम्मीद है. इस सीट पर बसपा के केके शुक्ला, कांग्रेस के सुशांत गोयल और सपा के विशाल वर्मा के बीच मुकाबला है.

Ghaziabad Vidhan Sabha Result Live Updates

समय- 9.23 बजे-  बीजेपी के सुनील शर्मा आगे

समय- 6.38 - लोनी सीट पर बीजेपी के नंदकिशोर गुर्जर, गठबंधन के प्रत्याशी मदन भैया से पीछे. 

 

2017 में भाजपा को मिली बड़ी जीत

2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के अतुल गर्ग ने यहां बहुजन समाज पार्टी को सुरेश बसंल को हराया था. अतुल गर्ग को 1 लाख 24 हजार 201 वोट मिले थे जबकि सुरेश बंसल को 53 हजार वोट ही नसीब हुए. तीसरे नंबर पर रहे कांग्रेस के केके शर्मा को महज 39 हजार 648 वोट मिले थे. इससे पहले साल 2012 के चुनाव में बसपा के सुरेश बसंल भाजपा के अतुल गर्ग पर भारी साबित हुए थए. उन्होंने अतुल गर्ग को 12 हजार से ज्यादा वोटो में मात दी थी. सुरेश बंसल को इस चुनाव में 64 हजार वोट मिले थे.

2017 का चुनाव परिणाम (Ghaziabad Election Result 2017)

प्रत्याशी पार्टी वोट
अतुल गर्ग भाजपा 1,24,201
सुरेश बंसल बसपा 53,696
केके शर्मा सपा 39,648

उत्तर प्रदेश चुनाव उत्तर प्रदेश इलेक्शन रिजल्ट उत्तर प्रदेश चुनाव परिणाम