Gujarat Election 2022: कांग्रेस में क्या होगी हार्दिक पटेल की भूमिका? नाराजगी छोड़कर पार्टी ने कह दी यह बड़ी बात

Latest News

डीएनए हिंदी: गुजरात कांग्रेस के बड़े पाटीदार ने हार्दिक पटेल (Hardik Patel) पिछले कुछ समय से पार्टी में अपने नजरंदाजगी जाहिर कर रहे थे जिससे उनके पार्टी छोड़ने की अटकलें तक लगाई जाने लगी थीं. गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष रघु शर्मा ने कहा है कि गुजरात चुनावों (Gujarat Elections 2022) में हार्दिक की अहम भूमिका होने वाली है.वह गुजरात की जनता में एक सर्व स्वीकृत नेता है. उनकी पार्टी छोड़ने की अटकलों में कोई तथ्य नहीं है. वहीं हार्दिक ने भी कांग्रेस छोड़ने की खबरों को खारिज किया है.

दूर की जाएगी नाराजगी

वहीं हार्दिक पटेल ने भी यह संकेत दिया है कि जो भी नाराजगी का कारण था उनका निराकरण जल्द से जल्द कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा है कि गुजरात की जनता की भलाई के लिए वह कांग्रेस के साथ रहकर अपने से जो भी हो सकेगा वह करेंगे. खास बात यह है कि हार्दिक गुजरात के अन्य पाटीदार नेताओं को मनाने की कोशिश कर रहे हैं. 

अन्य नेताओं को जोड़ रहे हार्दिक

हाल ही में  हार्दिक ने  गुजरात के बड़े पाटीदार नेता नरेश पटेल को भी राजनीति में आने को कहा है. हार्दिक अभी कांग्रेस में है तो नरेश पटेल कांग्रेस के साथ जुड़े ऐसी इच्छा भी जताई है. इतना ही नहीं, नरेश पटेल के जैसे और भी सामाजिक लोग गुजरात के विकास के लिए एक मंच पर आए ऐसा आह्वान भी किया है. ऐसे में कांग्रेस पाटीदार समाज को साधने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है और इसीलिए हार्दिक पटेल की भूमिका भी गुजरात चुनाव में बड़ी हो सकती है. 

चुनाव से 1 साल पहले ही इस राज्य में शुरू दलबदल का गेम, विपक्ष के 21 MLA सरकार में शामिल

आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले हार्दिक पटेल के वाट्सऐप बायो को लेकर बवाल हुआ था और कांग्रेस शब्द को भी गायब कर दिया गया था. हार्दिक की भगवा फोटो सामने आने के बाद ये कयास लगाए जाने लगे थे कि हार्दिक पार्टी छोड़ सकते हैं और वो भी बीजेपी में चलें जाएंगे. हालांकि बाद में ये कयास गलत साबित हुए.  
Delhi Police के फेक एनकाउंटर में घायल हुआ था कारोबारी, 25 साल बाद मिलेगा 45 लाख का मुआवजा

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.