उत्तराखंड: BJP को झटका! हरक सिंह रावत ने दिया मंत्री पद से इस्तीफा

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Dec 24, 2021, 11:52 PM IST

Image Credit- Twitter/drhsrawatuk

हरक सिंह रावत पिछले चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़कर ही भाजपा में शामिल हुए थे. उनके अलावा उमेश शर्मा काऊ के भी भाजपा से इस्तीफा दिया है.

डीएनए हिंदी: उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार में मंत्री हरक सिंह रावत के मंत्री पद से इस्तीफा देने की अटकलें लगाई जा रही हैं. दरअसल आज देहरादून सचिवालय में आज कैबिनेट की मीटिंग थी. इस मीटिंग  से हरक सिंह रावत गुस्से में बाहर निकले.

सूत्रों ने मिली जानकारी के अनुसार, हरक सिंह रावत ने मीटिंग में कहा कि भले ही उनके पास मंत्री पद हो लेकिन उनके द्वारा स्वीकृत योजनाओं को लटकाया जा रहा है. इसी बात से नाराज होकर वो बीच में से मीटिंग छोड़कर चले गए. 

हरक सिंह रावत पिछले चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़कर ही भाजपा में शामिल हुए थे. उनके अलावा सूत्रों ने उमेश शर्मा काऊ के भी भाजपा से इस्तीफा देने का दावा किया है.

आपको बता दें कि पिछले कुछ समय से ही हरक सिंह रावत के भाजपा से मोहभंग की खबरें सामने आ रही थीं. कहा जा रहा है कि हरक सिंह रावत कोटद्वार में मेडिकल कॉलेज खुलवाना चाहते थे जिसको लेकर सरकार मंजूरी न मिलने पर वो नाराज थे.

हरक सिंह रावत उत्तराखंड