डीएनए हिंदी: हिमाचल प्रदेश की सभी 68 विधानसभा सीटों (Himachal Pradesh Assembly Elections 2022) पर सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है और शाम 5 बजे तक डाले जाएंगे. राज्य में 7,884 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. वोट डालने के लिए लोगों की कतार लगनी शुरू हो गई है. ऐसे में कुछ मतदाताओं को वोटर लिस्ट में अपना नाम नहीं मिलने को लेकर परेशानी हो सकती है. इसलिए घर से निकलने से पहले इन आसान तरीकों से वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं.
SMS के जरिए जान सकते हैं अपना नाम
वोटर लिस्ट में अगर आपको अपना नाम नहीं मिल रहा है तो घर बैठे एक एसएमएस (SMS) के माध्यम से पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको मोबाइल के मैसेज में EPIC (एपिक) लिखना होगा. इसके बाद Space (स्पेस) देकर अपने वोटर ID कार्ड का नंबर टाइप कर और 9211728082 या 1950 पर भेजना होगा. इसके बाद आपको एक SMS प्राप्त हो जाएगा. जिसमें भाग संख्या, मतदान केंद्र संख्या और नाम लिखा आएगा.अगर वोटर लिस्ट में आपका नाम नहीं है तो नो रिकॉर्ड फाउंड (No Rcord Fund) का एसएमएस प्राप्त हो जाएगा.
ये भी पढ़ें- Himachal Pradesh Voting Live: हिमचाल में 68 सीटों के लिए वोटिंग शुरू, PM की अपील- मतदान करें सभी लोग
App के जरिए चेक कर सकते हैं नाम
इसके अलावा आप निर्वाचन आयोग की वोटर हेल्पलाइन ऐप के जरिए भी वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको (मतदाता) को गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) से वोटर हेल्पलाइन ऐप (Voter Helpline App) डाउनलोड करना होगा. यहां आप अपने विधानसभा क्षेत्र और खुद का नाम दर्ज करके ये पता कर सकते हैं कि आपका नाम वोटर लिस्ट में है या नहीं? इसी ऐप के जरिए आप अपने पोलिंग बूथ की जानकारी भी हासिल कर सकते हैं. नेशनल वोटर्स सर्विस पोर्टल (NVSP) पर जाकर जानकारी हासिल की जा सकती है.
ये भी पढ़ें- Elections: हिमाचल की इन सीटों पर रहेगी सबकी नजर, दांव पर कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा
वेबसाइट के जरिए भी कर सकते हैं चेक
इसके अलावा मतदाता वेबसाइट पर जाकर भी वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक सकते हैं. इसके लिए मतदाता को ceohimachal.nic.in वेबसाइट पर जाना होगा. वेबसाइट पर जाने के बाद वोटर्स के लिए बनाए गए सेक्शन पर जाकर अपना नाम सर्च कर सकते हैं. यहां आपको अपना EPIC नंबर यानी वोटर ID कार्ड पर दर्ज मतदान क्रमांक डालकर अपना नाम सर्च कर सकते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.