Updated: May 10, 2023, 09:24 PM IST
डीएनए हिंदी: कर्नाटक की 224 विधानसभा सीटों पर वोटिंग की शुरुआत हो चुकी है. कर्नाटक के सभी पोलिंग बूथों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है और वोटिंग के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं. भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सत्ता में बनी रहेगी, या कांग्रेस (Congress) और जनता दल सेक्युलर (JDS) की सत्ता में वापसी होगी, इस पर जनता आज मुहर लगा देगी. यह चुनाव बीजेपी और कांग्रेस के लिए प्रतिष्ठा का चुनाव बन गया है.
कर्नाटक चुनाव में आज 2,163 प्रत्याशियों का भाग्य बैलट बॉक्स में बंद होगा. 2,613 उम्मीदवारों में 2,427 पुरुष और 185 महिलाएं हैं. एक प्रत्याशी दूसरी कैटेगरी में है. राज्य में 5,30,85,566 करोड़ पंजीकृत मतदाता हैं, जिनमें 2,66,82,156 पुरुष मतदाता और 2,63,98,483 महिला मतदाता हैं. अधिकारियों ने बताया कि 4,927 मतदाता अन्य श्रेणी के हैं. पढ़िए कर्नाटक के चुनावों में पल-पल के अपडेट्स-
- 66 फीसदी मतदान के बीच कांग्रेस के सबसे बड़ी पार्टी बनने का शोर
कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Election 2023) का मतदान अब पूरा हो चुका है. देर शाम सामने आए आंकड़े के मुताबिक राज्य में करीब 66.46% वोटर्स ने अपने वोट का इस्तेमाल किया है. PTI के मुताबिक, यह अंतरिम आंकड़ा है, क्योंकि कई रिमोट एरिया से वोट प्रतिशत की जानकारी अभी चुनाव आयोग तक पहुंचनी बाकी है. आयोग इसके बाद गुरुवार दोपहर तक ही फाइनल आंकड़ा घोषित करेगा. उधर, मतदान के इस ढीले रूझान के बीच आए एग्जिट पोल में कांग्रेस के लिए खुशखबरी दिख रही है. कांग्रेस के सबसे बड़ी पार्टी बनकर बहुमत की पायदान छूने या उससे 2-4 सीट पहले तक पहुंचने के आसार दिख रहे हैं.
- 5 बजे तक राज्य में 65.69% मतदान
राज्य में मतदान की धीमी गति के बीच शाम 5 बजे तक 65 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाल लिया है. आयोग के ऑफिशियल डाटा के मुताबिक, शाम 5 बजे तक 65.69% मतदाताओं ने वोट डाल लिया है.
- विजयपुरा में भीड़ ने ईवीएम तोड़ने के साथ अफसरों को भी पीटा
The Hindu की रिपोर्ट के मुताबिक, विजयपुरा जिले के मासाबिनल गांव में मतदान के दौरान भड़की भीड़ ने एक कार और EVM मशीनों को तोड़ दिया. दरअसल यह भीड़ उस अफवाह के बाद भड़की थी, जिसमें कहा गया था कि मतदान अधिकारी बीच में ही मतदान रोककर EVM मशीनों को अपने साथ लेकर जा रहे हैं. फिलहाल मामले की जांच चल रही है.
- 3 बजे तक राज्य में 52.18% मतदान
राज्य में मतदान की गति धीमी ही है. दोपहर 3 बजे तक 50 फीसदी मतदाताओं ने ही मतदान किया है. ऑफिशियल डाटा के मुताबिक, 52.18% मतदाताओं ने ही अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है.
- कांग्रेस ने कहा, नहीं करेंगे JDS के साथ गठबंधन
कांग्रेस ने इस बार स्पष्ट कह दिया है कि वह सरकार बनाने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री कुमारस्वामी की पार्टी जनता दल (सेक्युलर) के साथ गठबंधन नहीं करेगी. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने साफ कहा है कि हम JDS के साथ गठबंधन नहीं करेंगे. बता दें कि पिछली बार कांग्रेस और JDS ने मिलकर सरकार बनाई थी, जिसमें कुमारस्वामी मुख्यमंत्री बने थे. बाद में JDS विधायकों के भाजपा के खेमे में चले जाने के कारण यह सरकार गिर गई थी.
- पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा ने डाला वोट
देश के पूर्व प्रधानमंत्री और जेडीएस चीफ एचडी देवेगौड़ा ने होलेनारसीपुरा वोट डाला है.
- कर्नाटक में 11 बजे तक 20 प्रतिशत वोटिंग
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है. 11 बजे तक 20.99 प्रतिशत मतदाताओं ने अपना वोट डाला.
-एक्टर ऋषभ शेट्टी ने डाला वोट
- मल्लिकार्जुन खड़गे ने डाला वोट
- चुनाव के दौरान मिले 373.61 करोड़ रुपये, जानिए वजह
सीनियर नेता कपिल सिब्बल ने कर्नाटक चुनाव केंद्र सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा, 'चुनाव आयोग ने आदर्श आचार संहिता के बाद कर्नाटक में 2018 के मुकाबले 4.5 गुना ज्यादा कैश जब्त किया है. 2018 में आयोग ने ₹83.83 करोड़ रुपये कैश पकड़ा था, वहीं 2023 में अब तक 373.61 करोड़ रुपये जब्त किया जा चुका है. मैंने सोचा था कि डिमोनेटाइजेशन के बाद कैश किसी भी कीमत पर अहम भूमिका नहीं निभा पाएगा. किससे पूछें क्या हुआ है.'
-'लोकतंत्र की जीत के लिए जनता ने किया वोट'
कर्नाटक के CM बसवराज बोम्मई ने कहा, 'मैं लोगों से लोकतंत्र की जीत और राज्य के भविष्य के लिए वोट करने की अपील करूंगा. मुझे विश्वास है कि हम पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएंगे. कांग्रेस भ्रष्टाचार की बात कर रही है लेकिन उनका खुद का ट्रैक रिकॉर्ड बहुत खराब है. उनके बहुत लोग बेल पर बाहर हैं.'
- जगदीश शेट्टार ने क्या?
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता जगदीश शेट्टार ने वोट डाला. उन्होंने कहा, 'भाजपा के खिलाफ लोगों में आक्रोश है. मैंने हमेशा इस क्षेत्र के लोगों के लिए काम किया है. मैंने बहुत बार कहा है कि अगर कोई संगठन संविधान के खिलाफ है तो केंद्र सरकार उसे बैन कर सकती है, यह शक्ति राज्य सरकार के पास नहीं है.'
-सिद्धारमैया के दावा- बहुमत पा रही है कांग्रेस
पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने वोट डालने के बाद कहा, 'कर्नाटक के लोगों के रुझान को देखकर लगता है कि कांग्रेस 130-150 सीटें जीतेगी. भाजपा सरकार के खिलाफ लोगों में आक्रोश है.'
कर्नाटक के लोगों के रुझान को देखकर लगता है कि कांग्रेस 130-150 सीटें जीतेगी। भाजपा सरकार के खिलाफ लोगों में आक्रोश है: पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया, वरुणा(मैसूर)
#KarnatakaAssemblyElection2023 pic.twitter.com/cL2rbMXQFT
- वोटिंग के दौरान कांग्रेस को याद आई महंगाई, डीके शिवकुमार ने कही ये बात
कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार ने रामनगर में वोट डाला. उन्होंने कहा, 'मोदी जी ने सभी वोटरों से कहा था कि वोट डालने से पहले आप अपना गैस सिलेंडर देखें, नमस्कार करें और फिर जाएं. इस बार मैं भी कहूंगा कि हमारे प्रधानमंत्री के अनुरोध और सलाह के अनुसार गैस सिलेंडर की कीमत देखकर ही वोट करें.'
- कर्नाटक चुनाव पर क्या बोले केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी?
कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतदान करने के लिए केंद्रीय मंत्री और धारवाड़ निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा सांसद प्रह्लाद जोशी हुबली के एक मतदान केंद्र पर पहुंचे. देखें उन्होंने क्या कहा-
-चुनावों के बीच क्या है पीएम मोदी, शाह-जेपी नड्डा की अपील?
पीएम मोदी ने कर्नाटक की जनता से वोटिंग की अपील की है. उन्होंने कहा, 'कर्नाटक के लोगों, विशेष रूप से युवा और पहली बार मतदान करने वालों से बड़ी संख्या में मतदान करने और लोकतंत्र के उत्सव को समृद्ध करने का आग्रह करता हूं.'
अमित शाह ने ट्वीट किया, 'मतदान के दिन, मैं कर्नाटक के हमारे बहनों और भाइयों से आग्रह करता हूं कि वे राज्य में सुशासन, विकास और समृद्धि के लिए बड़ी संख्या में मतदान करें। आपका एक वोट एक जन-समर्थक और प्रगति समर्थक सरकार सुनिश्चित कर सकता है जो राज्य को नई ऊंचाइयों पर ले जाना जारी रखेगी.'
BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट किया, 'मैं कर्नाटक के सभी मतदाताओं से आग्रह करता हूं कि वे अधिक से अधिक संख्या में लोकतंत्र के उत्सव में भाग लें. यह चुनाव कर्नाटक का भविष्य तय करने के लिए महत्वपूर्ण है, और मैं आप सभी से एक ऐसी सरकार बनाने की अपील करता हूं जो राज्य की प्रगति को जारी रखे और लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हो.'
- वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बेंगलुरु में डाला वोट.
- कर्नाटक के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र और उनके परिवार ने तीर्थहल्ली में वोट डाला.
-कन्नड़ अभिनेत्री अमूल्या और उनके पति ने बेंगलुरु के आरआर नगर में एक मतदान केंद्र पर वोट डाला.
किस पार्टी के कितने उम्मीदवार?
इमरजेंसी सेवाओं में काम करने वाले लोग पोस्टल बैलेट के जरिए अपना वोट डालेंगे. सत्तारूढ़ बीजेपी ने सभी 224 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. विपक्षी कांग्रेस पार्टी ने 223 उम्मीदवार उतारे हैं. उसने मेलुकोटे सीट पर उम्मीदवार नहीं उतारा है.
इसे भी पढ़ें- आखिर क्या है अल-कादिर ट्रस्ट केस? जिसकी वजह से सलाखों के पीछे पहुंचे इमरान खान
किंगमेकर बनने की उम्मीद में JDS पार्टी ने 207 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है और आम आदमी पार्टी (आप) 209 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. बसपा 133 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. माकपा ने चार सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि NPP दो सीटों पर चुनाव लड़ रही है.
कौन होगा कर्नाटक का किंगमेकर?
कुल 693 उम्मीदवार राजनीतिक दलों से हैं और 918 निर्दलीय उम्मीदवार हैं. राज्य में सत्ता पाने के लिए कांग्रेस, बीजेपी और जेडीएस ने युद्धस्तर पर चुनाव प्रचार किया है. जेडीएस की भूमिका किंग मेकर की स्थिति में है.
किन नेताओं पर टिकी हैं निगाहें?
BJP प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर वोट मांग रही है और उन्होंने वादा किया है कि वह पूरी नई दिल्ली को कर्नाटक राज्य की सेवा में तैनात करेंगे. कांग्रेस की जीत एंटी इनकंबेंसी पर निर्भर है. कांग्रेस 40 प्रतिशत कमीशन के मुद्दे को भी भुनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है. कांग्रेस ने पांच गारंटी के तौर पर कई मुफ्त उपहारों की घोषणा की है.
कर्नाटक चुनाव में पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा ने युवा राष्ट्रीय नेताओं के साथ प्रचार किया और वोटरों से अपील की है कि उनके बेटे कुमारस्वामी को दोबारा सत्ता मिले. 89 साल की उम्र में वह चुनाव प्रचार कर रहे हैं. (इनपुट- एजेंसी)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.