UP Assembly Election: जसवंत नगर से Shivpal Yadav को हराना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन, 6वीं बार भी जीतेंगे चुनाव?

Latest News

डीएनए हिंदीः उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अगर हाईप्रोफाइल सीटों की बात करें तो इटावा की जसवंत नगर सीट की चर्चा ना हो ऐसा हो नहीं सकता. इस सीट को सपा का गढ़ माना जाता है. इटावा की जसवंत नगर सीट से मुलायम सिंह यादव के भाई शिवपाल सिंह यादव चुनावी मैदान में हैं. लगातार पांच बार से वह विधायक हैं. जसवंत नगर की रामलीला को यूनेस्को ने विश्व धरोहर का दर्जा दिया है. पिछले कई दशकों से इस सीट पर सपा का वर्चस्व बना हुआ है.  
 
राजनीतिक इतिहास 
इटावा वैसे तो सपा का गढ़ माना जाता है लेकिन यहां वर्तमान में बीजेपी से रामशंकर कठेरिया सांसद है. समाजवादी पार्टी के इस समय बड़े चेहरों में मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव और शिवपाल सिंह यादव इटावा जनपद के सैफई गांव के ही हैं. जसवंत नगर की बात करें तो मुलायम सिंह के राजनीति में आने के बाद सिर्फ एक बार यह सीट मुलायम परिवार से बाहर गई है. 

यह भी पढ़ेंः  UP Assembly Election 2022: क्या फिरोजाबाद में BJP इस बार लगा पाएगी जीत की हैट्रिक?

2017 के नतीजे
जसवंतनगर विधानसभा से सपा के शिवपाल सिंह यादव जीते थे. 126834 वोट पाकर शिवपाल सिंह यादव ने पहला स्थान बनाया, दूसरे स्थान पर भाजपा के मनीष यादव उर्फ पतरे को 74218 वोट मिले और बसपा से दुर्वेश कुमार शाक्य 24509 वोट पाकर तीसरे स्थान पर रहे थे.

प्रत्याशी पार्टी वोट जीत का अंतर
शिवपाल सिंह यादव बीजेपी 126834 52616
मनीष यादव सपा 74218  
दुर्वेश कुमार शाक्य बसपा 24509  

जातिगत आंकड़े (अनुमानित)

यादव- 1.40 लाख

अनुसूचित जातियां- 77 हजार

शाक्य कुशवाहा- 45हजार

ब्राह्मण- 18 हजार

जसवंत नगर में मतदाता

कुल मतदाता- 3,90,297

पुरुष- 2,950,38

महिला- 1,807,41

अन्य- 18

यह भी पढ़ेंः UP Election 2022: SP का मजबूत किला है करहल, क्या भेद पाएगी BJP, हमेशा जीतता है 'यादव' उम्मीदवार

जसवंतनगर सीट का सियासी इतिहास

2017 से 1996- शिवपाल सिंह यादव- सपा

1993, 1991, 1989- मुलायम सिंह- सपा

1985- मुलायम सिंह यादव- एलकेडी

1980- बलराम सिंह यादव- इंक (आई)

1977- मुलायम सिंह यादव- जेएनपी