डीएनए हिंदी: पंजाब की भगवंत मान (Bhagwant Mann) कैबिनेट में आज 10 मंत्रियों को शामिल किया जाएगा. इस लिस्ट में लालजीत सिंह भुल्लर (Laljit Singh Bhullar) का नाम भी शामिल हैं. भुल्लर पट्टी विधानसभा क्षेत्र से विधायक के रूप में चुने गए हैं.
आदेश प्रताप सिंह कैरों को हराकर पहुंचे विधानसभा
भुल्लर पट्टी से चार बार विधायक रहे बादल परिवार के दामाद आदेश प्रताप सिंह कैरों को हराकर विधानसभा पहुंचे हैं. वे सालों तक कैरों के अधीन अकाली दल के कार्यकर्ता के तौर पर काम कर चुके हैं. हालांकि बाद में बेअदबी की घटनाओं ने नाराज होकर उन्होंने अलग होने का फैसला लिया.
अकाली दल कार्यकर्ता के रूप में की थी राजनीतिक जीवन की शुरुआत
40 साल के लालजीत सिंह भुल्लर एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखते हैं और 60 एकड़ कृषि जमीन के मालिक हैं. इसके साथ वह अनाज मंडी पट्टी में आड़ती भी हैं. उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत अकाली दल कार्यकर्ता के रूप में की थी और 2015 तक कैरों के कट्टर समर्थक रहे लेकिन राज्य में बेअदबी की घटनाओं ने उन्हें झकझोर के रख दिया. इसके बाद कांग्रेस नेता हरमिंदर सिंह गिल की भाषण शैली की ओर आकर्षित होकर उन्होंने कांग्रेस जॉइन कर ली.
ये भी पढ़ें- Bhagwant Mann की कैबिनेट का हिस्सा होंगे ब्रह्म शंकर जिम्पा, होशियारपुर से हासिल की थी बड़ी जीत
2019 में थामा AAP का हाथ
2018 में उन्होंने कैरों के साथ फिर से हाथ मिलाया और 2019 के लोकसभा चुनाव में शिअद उम्मीदवार बीबी जागीर कौर के लिए काम किया. 2019 में लालजीत सिंह भुल्लर अरविंद केजरीवाल के व्यक्तित्व से प्रभावित हुए और AAP में शामिल हो गए. AAP ने 2022 के विधानसभा चुनावों में लालजीत सिंह भुल्लर पर दाव खेला. भुल्लर को 57,323 वोट मिले जबकि शिअद के आदेश प्रताप सिंह कैरों मात्र 46,324 वोटों पर सिमट गए.
भुल्लर की कुल घोषित संपत्ति 6.5 करोड़ रुपये है जिसमें 1 करोड़ रुपये चल संपत्ति और 5.5 करोड़ रुपये अचल संपत्ति के रूप में शामिल हैं. उनकी कुल घोषित आय 2.9 लाख रुपये है जिसमें से 2.8 लाख रुपये स्वयं आय है. लालजीत सिंह भुल्लर की कुल देनदारी 63.8 लाख रुपये है.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.