डीएनए हिंदीः मथुरा विधानसभा सीट मथुरा जिले की 5 सीटों में एक है. 2017 में इस सीट पर भाजपा ने जीत दर्ज की थी. मथुरा विधानसभा सीट के लिए पहले चरण में 10 फरवरी को वोट डाले जाएंगे. साल 2017 के चुनावों में इस सीट पर भाजपा की लहर का जादू चला था.
इस बार भी भाजपा मथुरा को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रही है. चुनावों के ऐलान से पहले ही राज्य के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने "अयोध्या-काशी जारी है, मथुरा की तैयारी है" का नारा दिया था. भाजपा ने यहां से एकबार फिर श्रीकांत शर्मा पर भरोसा जताया है. श्रीकांत शर्मा राज्य सरकार में ऊर्जा मंत्री हैं.
जानिए 2017 के परिणाम
2017 के मथुरा विधानसभा सीट से भाजपा के श्रीकांत शर्मा विधायक चुने गए थे. उन्हें 1,43,361 वोट मिले थे. दूसरे नंबर पर कांग्रेस के प्रदीप माथुर रहे थे, जिन्हें 42,200 वोट प्राप्त हुए थे. जबकि बसपा के योगेश कुमार को 31,168 वोट और आरएलडी के अशोक अग्रवाल को 29,080 वोट मिलें थे.
प्रत्याशी | पार्टी | परिणाम |
श्रीकांत शर्मा | भाजपा | 1,43,361 |
प्रदीप माथुर | कांग्रेस | 42,200 |
योगेश कुमार | बसपा | 31,168 |
बात अगर साल 2012 में हुए विधानसभा चुनावों की करें तो तब यहां कांग्रेस के प्रदीप माथुर ने 54,498 वोटों के साथ जीत दर्ज की थी. भाजपा के देवेंद्र कुमार शर्मा 53,997 वोटों के साथ दूसरे नबंर पर रहे थे. 2002-2017 तक इस सीट पर कांग्रेस के प्रदीप माथुर ने कब्जा किया हुआ था. इस बार भी कांग्रेस ने यहां प्रदीप माथुर को चुनाव मैदान में उतारा है.
जातीय समीकरण
मथुरा को 'श्री कृष्ण की नगरी' कहा जाता है. इस सीट पर सबसे ज्यादा ब्राह्मण मतदाता हैं. इसके अलावा वैश्य, मुस्लिम, दलित, जाट, कायस्थ और बघेल जाति के मतदाता भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. सीट पर मतदाताओं की कुल संख्या 4 लाख लाख से अधिक है जिनमें 51.2 फीसदी पुरुष और 48.7 फीसदी महिला मतदाता शामिल हैं.
पढ़ें- UP Election 2022: Kanhaiya Kumar पर फेंकी गई स्याही, लगाए गए मुर्दाबाद के नारे
पढ़ें- UP Election 2022: दादरी में कभी नहीं जीती SP, क्या इस बार भी खाली हाथ लौटेंगे अखिलेश
इस बार के उम्मीदवार
मथुरा विधानसभा सीट के लिए कांग्रेस ने प्रदीप माथुर और भाजपा से इस बार विधायक रहे श्रीकांत शर्मा को मैदान में उतारा गया है. सपा की तरफ से देवेंद्र अग्रवाल और बसपा की ओर से जगजीत चौधरी मथुरा की विधायक बनने के लिए चुनावी रण में किस्मत आजमा रहे हैं. आखिर में सीट किसकी होगी, यह देखने के लिए परिणाम आने तक का इंतजार करना होगा.