Railway भर्ती को लेकर मंत्रालय ने जारी किया नोटिफिकेशन, जानिए परीक्षा और रिजल्ट से जुड़ी डिटेल्स

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Mar 10, 2022, 03:13 PM IST

प्लेटफॉर्म टिकट आपकी मुश्किलें आसान कर सकता है. (सांकेतिक तस्वीर-PTI)

रेलवे भर्ती को लेकर रेल मंत्रालय ने परीक्षाओं और भर्ती को लेकर एक बड़ा फैसला किया है

डीएनए हिंदी: रेलवे में नौकरी (Railway Job) को लेकर लंबे वक्त से विवाद चल रहे हैं. वहीं अब भर्ती को लेकर रेल मंत्रालय ने एक बड़ा फैसला किया है जिसमें समिति से सुझाव के आधार पर कैंडिडेट से लेकर उनकी शॉर्ट लिस्टिंग को लेकर नया नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इसके तहत  नए रिजल्ट की तारीखों को लेकर भी बड़ा ऐलान किया गया है.  

दरअसल, रेलवे भर्ती को लेकर बनी समिति के सुझावों के आधार पर रेल मंत्रालय का फैसला लिया है. नए फैसले के तहत अब परीक्षा के बाद करीब 20 गुना ज्यादा कैंडिडेट होंगे शॉर्ट लिस्ट किए गए हैं. वहीं अब अप्रैल के पहले हफ्ते में सभी पे लेवल के रिज़ल्ट आएंगे.

इसके साथ ही रेल मंत्रालय ने 2nd लेवल CBT को लेकर अप्रैल में 6वें पे लेवल की परीक्षाएं हो सकती है. वहीं बड़ी खबर लेवल 1 के लिए भर्ती जुलाई में होगी. रेल मंत्रालय के इस फैसले को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि पिछले कुछ महीनों में रेलवे भर्ती को लेकर उत्तर प्रदेश और बिहार में काफी  विवाद हुए थे. 

भारतीय रेलवे रेलवे भर्ती बोर्ड रेल मंत्रालय