UP Election 2022: Mukhtar Ansari के बेटे को 'हिसाब-किताब' करने की धमकी देना पड़ा भारी

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Mar 05, 2022, 01:01 AM IST

Image Credit- Twitter/ANI

Mukhtar Ansari के बेटे Abbas Ansari सुभासपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं, जिसका समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन है.

डीएनए हिंदी: चुनाव आयोग ने शुक्रवार को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) उम्मीदवार अब्बास अंसारी पर उत्तर प्रदेश में चल रहे विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने पर 24 घंटे के लिए रोक लगा दी.

चुनाव आयोग ने अंसारी पर यह रोक सरकारी अधिकारियों के साथ "हिसाब किताब" करने की धमकी देने वाले एक भाषण को लेकर लगाई. मऊ से उम्मीदवार अब्बास अंसारी पर 24 घंटे की रोक शुक्रवार शाम सात बजे से शुरू हो गई. अब्बास जेल में बंद गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी के बेटे हैं.

पढ़ें-  UP Election 2022: सरकार बनते ही करेंगे अधिकारियों से 'हिसाब-किताब', Mukhtar Ansari के बेटे कहा

चुनाव आयोग के आदेश में अब्बास अंसारी द्वारा हिंदी में दिए गए भाषण के एक वीडियो क्लिप का हवाला दिया गया है, जिसमें उन्होंने कथित तौर पर सरकारी अधिकारियों के साथ "हिसाब-किताब करने" की धमकी दी.

पढ़ें- Owaisi को भविष्य का विकल्प मानते हैं पूर्वांचल के मुसलमान! इसबार है यह प्राथमिकता

आदेश में कहा गया है, "आयोग ने गौर किया कि उपरोक्त बयान में विभिन्न अधिकारियों को धमकी दी गई है जिसमें वे अधिकारी भी शमिल हैं जिन्हें शांतिपूर्ण, स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसलिए बयान में मतदाताओं के चुनावी अधिकार के स्वतंत्र प्रयोग में हस्तक्षेप करने की क्षमता है..."

पढ़ें- मरम्मत के लिए भेजे गए 'बुलडोजर', 10 मार्च के बाद फिर काम शुरू करेंगे: CM Yogi

आदेश में कहा गया है कि उम्मीदवार के खिलाफ पहले ही प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है. आदेश में कहा गया, "आयोग ... उन्हें (अंसारी को) जारी चुनाव के संबंध में 04.03.2022 (शुक्रवार) को शाम 07:00 बजे से 24 घंटे के लिए कोई भी सार्वजनिक सभा, सार्वजनिक जुलूस, सार्वजनिक रैली, रोडशो करने और मीडिया में साक्षात्कार और भाषण (इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट, सोशल मीडिया आदि) देने पर प्रतिबंध लगाने का आदेश देता है."

पढ़ें- Akhilesh बोले- सत्ता में आए तो गरीबों को देंगे एक किलो घी और मुफ्त राशन

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

मुख्तार अंसारी उत्तर प्रदेश चुनाव उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव