UP Election 2022: क्या मुजफ्फरनगर सदर विधानसभा सीट पर हैट्रिक लगाएंगे BJP के कपिलदेव अग्रवाल?

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jan 31, 2022, 01:58 PM IST

muzaffarnagar sadar assembly seat up election 2022 bjp congress sp bsp

2017 के विधानसभा चुनाव में जनपद की सभी 6 विधानसभा सीट बीजेपी के खाते में गईं.  

डीएनए हिंदीः पश्चिमी उत्तर प्रदेश का शहर मुजफ्फरनगर वैसे जो गन्ने की मिठास के लिए जाना जाता है लेकिन 2013 से साम्प्रदायिक दंगों ने इसकी अलग ही पहचान बना दी. इस जिले में विधानसभा (UP Assembly Election 2022) की मुजफ्फरनगर सदर, पुरकाजी, चरथावल,  बुढ़ाना, खतौली और मीरापुर विधानसभा सीट आती हैं. इन सभी पर 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने कब्जा किया. इनमें अगर मुजफ्फरनगर सदर सीट की बात करें तो इसमें जिला मुख्यालय के नगरीय क्षेत्र के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र भी हैं. मुजफ्फरनगर जिले के मुख्यालय की सीट है मुजफ्फरनगर सदर बीजेपी के कपिलदेव अग्रवाल हैं विधायक, सरकार में हैं मंत्री उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के जिला मुख्यालय की विधानसभा सीट है मुजफ्फरनगर सदर विधानसभा सीट. मुजफ्फरनगर की गुड़ मंडी एशिया की सबसे बड़ी गुड़ मंडी है जो सदर विधानसभा क्षेत्र में ही स्थित है. 

सबसे अधिक बीजेपी का रहा कब्जा
इस सीट पर सबसे अधिक चार बार बीजेपी का कब्जा रहा है. वहीं  तीन बार कांग्रेस, दो बार समाजवादी पार्टी (सपा), निर्दलीय, भारतीय क्रांति दल, जनता पार्टी और जनता दल के उम्मीदवारों को एक-एक दफे जीत मिली है. मुजफ्फरनगर सदर विधानसभा सीट 1974 में कांग्रेस के चितरंजन स्वरूप पहली बार विधायक निर्वाचित हुए थे. चितरंजन स्वरूप 2002 और 2012 में भी सपा के टिकट पर विधायक निर्वाचित हुए थे. वे सपा की सरकार में मंत्री भी रहे.

यह भी पढ़ेंः Fact Check: जानिए क्या है Rajnath Singh का वोट ना देने वाले बयान का सच, सोशल मीडिया पर उड़ा BJP का मजाक

2017 में ये रहे नतीजे

 
प्रत्याशी पार्टी वोट जीत का अंतर
कपिलदेव अग्रवाल बीजेपी 97838 10704
गौरव स्वरूप बंसल सपा 87137   
राकेश शर्मा बसपा 21038  
पायल महेश्वरी रालोद 5640  

क्या है सीट का जातिगत समीकरण
मुजफ्फरनगर सदर विधानसभा क्षेत्र में करीब 3.50 लाख मतदाता हैं. इस विधानसभा क्षेत्र में वैश्य, जाट, पाल, ब्राह्मण मतदाताओं की बहुलता है. इस विधानसभा क्षेत्र में मुस्लिम मतदाताओं की भी अच्छी तादाद है. इस विधानसभा सीट का चुनाव परिणाम निर्धारित करने में दलित मतदाता भी निर्णायक भूमिका निभाते हैं. 

किस पार्टी के किसे टिकट 

मुजफ्फरनगर सदर विधानसभा सीट से बीजेपी ने इस बार भी कपिलदेव अग्रवाल को टिकट दिया है. सपा और राष्ट्रीय लोक दल गठबंधन से सौरभ मैदान में हैं. बसपा ने पुष्पाकर पाल और कांग्रेस ने सुबोध शर्मा को उम्मीदवार बनाया है. इस सीट के लिए मतदान 10 फरवरी को होना है. 

Muzaffarnagar Sadar UP Assembly election 2022 यूपी चुनाव