Punjab Elections: पंजाब की जनता चुनेगी CM, कांग्रेस आलाकमान नहीं- Navjot Singh Sidhu

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jan 11, 2022, 11:25 PM IST

Image Credit- Twitter/ANI

Punjab Elections: सिद्धू ने पत्रकारों से कहा कि अपने मनो-मस्तिष्क में गलतफहमी न पालें. पंजाब के लोग ही विधायक चुनेंगे और मुख्यमंत्री भी.

डीएनए हिंदी: कांग्रेस की पंजाब प्रदेश इकाई के प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने मंगलवार को कहा कि जनता विधायकों को चुनती है और राज्य में वही अपना मुख्यमंत्री भी चुनेगी, कांग्रेस आलाकमान नहीं.

नवजोत सिंह सिद्धू का यह तल्ख जवाब पत्रकारों के इस सवाल पर आया कि 14 फरवरी को होने वाले मतदान के बाद पंजाब में पार्टी का मुख्यमंत्री पद का चेहरा कौन होगा.

सिद्धू ने कहा, "आप लोगों (पत्रकारों) को किसने कह दिया कि पार्टी हाईकमान मुख्यमंत्री बनाएगा? किसने आपको कहा? मेरी बात सुनिए. पंजाब की जनता ने पांच साल पहले भी विधायकों का चयन किया था. पंजाब की जनता ने ही निर्णय किया था कि कौन (नेता) विधायक बनेगा या नहीं और पंजाब की जनता ही कोई एजेंडा होने पर निर्णय करेगी."

उन्होंने कहा, "इसलिए अपने मनो-मस्तिष्क में गलतफहमी न पालें. पंजाब के लोग ही विधायक चुनेंगे और राज्य की जनता ही मुख्यमंत्री भी बनाएगी."

नवजोत सिंह सिद्धू पंजाब चुनाव