Patiala Urban Vidhan Sabha Live: कैप्‍टन अमरिंदर सिंह हारे, आप के उम्मीदवार ने दी मात

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Mar 10, 2022, 12:40 PM IST

Punjab Ex CM Caption Amarinder Singh.

पटियाला अर्बन विधानसभा सीट कैप्टन अमरिंदर का सियासी गढ़ है. यहां पर अमरिंदर सिंह आप पार्टी से 8 सीटों से पीछे चल रहे हैं.

डीएनए हिंदी: पंजाब  (Punjab) की पटियाला शहर विधानसभा सीट शहरी ( patiala assembly seat) इलाके की विधानसभा सीट है. पंजाब लोक कांग्रेस के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह इस विधानसभा सीट पर शुरुआती रुझानों में आगे चल रहे थे. हालांकि अब अमरिंदर सिंह आप पार्टी से 8 सीटों से पीछे चल रहे हैं

Patiala Urban Vidhan Sabha Result Live Updates

समय- 8.10 बजे- आम आदमी पार्टी के अजीत पाल सिंह कोहली 10874 वोटों से आगे

समय 12:30 बजे- कैप्‍टन अमरिंदर सिंह हारे

2017 विधानसभा में किसे मिली थी जीत?

प्रत्याशी पार्टी वोट जीत का अंतर
कैप्टन अमरिंदर सिंह कांग्रेस 72,586 52,407
डॉ. बलबीर आम आदमी पार्टी 20,179  
जोगिंदर सिंह शिरोमणि अकाली दल 11,677


2017 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार कैप्टन अमरिंदर सिंह विधायक चुने गए. उन्होंने आम आदमी पार्टी के डॉ. बलबीर सिंह को हराया था. इस चुनाव में कैप्टन अमरिंदर सिंह को 72,586 वोट मिला था, जबकि आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार बलवीर सिंह को 20,179 वोट मिला था.

तीसरे नंबर पर शिरोमणि अकाली दल के जोगिंदर सिंह थे, जिन्हें 11,677 वोट मिला था. अगर बात वोट शेयर की करें तो कांग्रेस पार्टी का वोट शेयर 68.99 प्रतिशत था, जबकि आम आदमी पार्टी का वोट शेयर 19.18 प्रतिशत और शिरोमणि अकाली दल का वोट शेयर 11.1 प्रतिशत था.

पंजाब विधानसभा चुनाव कैप्टन अमरिंदर पंजाब लोक कांग्रेस विधानसभा चुनाव नतीजा पटियाला शहर विधानसभा सीट