PM Modi का पंजाब दौरा आज, 42750 करोड़ की परियोजनाओं की रखेंगे आधारशिला

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jan 05, 2022, 07:43 AM IST

Image Credit- Twitter/BJP4Punjab

Punjab Assembly Election: पीएम मोदी आज पंजाब में कई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. 

डीएनए हिंदीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज यानी पांच जनवरी को पंजाब के फिरोजपुर (Firozpur) का दौरा करेंगे. इस दौरान वह राज्य में 42,750 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत के कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे. कृषि कानून रद्द होने के बाद पहली बार पीएम मोदी पंजाब जा रहे हैं. इन परियोजनाओं में दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेस-वे, अमृतसर-ऊना सेक्शन को चार-लेन में बदलना, मुकेरियां-तलवाड़ा नई बड़ी रेलवे लाइन शामिल हैं. इसके अलावा पीएम मोदी फिरोजपुर में पीजीआई सैटेलाइट सेंटर और कपूरथला और होशियारपुर में मेडिकल कॉलेजों का भी शिलान्यास करेंगे. 

दो सड़क कॉरिडोर की रखेंगे आधारशिला 
पंजाब में बेहतर कनेक्टिविटी के लिए नए हाईवे का निर्माण हो रहा है. राज्य में हाईवे की कुल लंबाई 2014 के लगभग 1700 किलोमीटर से बढ़कर 2021 में 4100 किलोमीटर हो गई है. पीएम मोदी पंजाब में दो प्रमुख सड़क कॉरिडोर की आधारशिला रखेंगे. प्रमुख धार्मिक केंद्रों तक पहुंच बढ़ाने के उनके विजन को पूरा करने की दिशा में भी यह एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा.

दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेस-वे का होगा विकास
करीब 39,500 करोड़ रुपये की कुल लागत से 669 किलोमीटर लंबे दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेस-वे को विकसित किया जाएगा. यह दिल्ली से अमृतसर और दिल्ली से कटरा की यात्रा में लगनेवाले समय को आधा कर देगा. ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे, प्रमुख सिख धार्मिक स्थलों- सुल्तानपुर लोधी, गोइंदवाल साहिब, खडूर साहिब, तरनतारन और वैष्णो देवी के पवित्र हिंदू मंदिर को आपस में जोड़ेगा. एक्सप्रेस-वे हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब और जम्मू और कश्मीर के अंबाला, चंडीगढ़, मोहाली, संगरूर  जैसे प्रमुख आर्थिक केंद्रों को भी जोड़ेगा.

अमृतसर-ऊना सेक्शन बनेगा 4 लेन
1700 करोड़ रुपये की लागत से अमृतसर-ऊना सेक्शन को चार-लेन में अपग्रेड किया जाएगा. कुल 77 किलोमीटर लंबा यह सेक्शन उत्तरी पंजाब और हिमाचल प्रदेश के बीच वर्टिकल विस्तार में फैले वृहद अमृतसर से भोटा कॉरिडोर का हिस्सा है. यह चार प्रमुख नेशनल हाईवे, अमृतसर-भटिंडा-जामनगर आर्थिक कॉरिडोर, दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेस-वे, उत्तर-दक्षिण कॉरिडोर और कांगड़ा-हमीरपुर-बिलासपुर-शिमला कॉरिडोर को जोड़ता है.

नई ब्रॉड गेज रेलवे लाइन की रखेंगे आधारशिला
प्रधानमंत्री 410 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से मुकेरियां और तलवाड़ा के बीच बनने वाली लगभग 27 किलोमीटर लंबी एक नई ब्रॉड गेज रेलवे लाइन की आधारशिला भी रखेंगे. यह रेल लाइन नंगल बांध-दौलतपुर चौक रेलवे खंड का विस्तार होगी. इससे इस इलाके में सभी मौसम में आवाजाही लायक परिवहन के साधन उपलब्ध होंगे.

इस परियोजना का सामरिक महत्व भी है क्योंकि यह मुकेरियां में मौजूदा जालंधर-जम्मू रेलवे लाइन से जुड़कर जम्मू एवं कश्मीर के लिए एक वैकल्पिक मार्ग के रूप में काम करेगी. यह पंजाब के होशियारपुर और हिमाचल प्रदेश के ऊना के लोगों के लिए विशेष रूप से फायदेमंद साबित होगी. इससे इस इलाके में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.

100 बिस्तरों वाला पीजीआई सैटेलाइट केंद्र बनाया जाएगा
फिरोजपुर में 490 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से 100 बिस्तरों वाला पीजीआई सैटेलाइट केंद्र बनाया जाएगा, जबकि कपूरथला और होशियारपुर में लगभग 325 करोड़ रुपये की लागत से लगभग 100 सीटों की क्षमता वाले दो चिकित्सा महाविद्यालय विकसित किए जाएंगे.

पीएम मोदी पंजाब चुनाव